08 April, 2025 (Tuesday)

आर-पार दिखने वाली पैंट पहनते दिखे Orry, लोगों ने लगाई क्लास

मुंबई. ओरहान अवत्रमणि, जिन्हें लोग ‘ओरी’ के नाम से भी जानते हैं, अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ दिखते हैं. वह स्टार किड्स जाह्नवी कपूर, निसा देवगन और सारा अली खान के काफी अच्छे दोस्त भी हैं. अक्सर उनके साथ स्पॉट हुए हैं. वह अपने बोल्ड फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं. लोग उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी इंटरेस्ट दिखाते हैं. हाल में उनकी कई पर्सनल और प्रोफेशनल चीजों का सबको पता चला. पहले जहां वो लोगों से छुपते थे. अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गए हैं.

ओरी अक्सर ट्रोल भी होते रहते हैं. ओरी इसकी परवाह नहीं करते और बिंदास होकर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हैं. हाल में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ट्रांसपेरेंट पैंट पहनते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो वायरल भी हो रहा है और वह ट्रोल भी हो रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के जरिए वह उन लोगों पर तंज कस रहे हैं, जो उनके संघर्ष को कुछ भी नहीं समझते.

ओरहान अवत्रमणि ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें प्लास्टिक शीट से बनी ट्रांसपैरेंट पैंट पहनते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि वो इस पैंट को ब्लैक कलर की प्रिंटेड पैंट के ऊपर ही पहनने की कोशिश कर रहे हैं. ओरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हैटर्स कहेंगे कि मैंने कभी स्ट्रगल नहीं किया. तो इसे क्या कहेंगे, बताएं प्लीज.”

ओरहान अवत्रमणि ने उन लोगों पर तंज कसा जो उनके स्ट्रगल का मजाक उड़ाते हैं. हालांकि इस वीडियो पर भी ओरी ट्रोल हुए. एक ने लिखा, “हे मेरे भगवान, खुद से ट्राउजर पहनना बहुत ही बड़ा हार्डवर्क है. मुझे लगा कि आपके पैंट पहनाने वाले लोग भी होंगे.” दूसरे ने लिखा,”क्या संघर्ष है, लेकिन आपकी दृढ़ इच्छा इंस्पायर करती है.” एक ने तो उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी. लिखा,”उर्फी जावेद का छोटा भाई.”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *