आरजी कर मामले में डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल आज; चुनावों से पहले PM महाराष्ट्र को देंगे बड़ा तोहफा
पश्चिम बंगाल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर आज डॉक्टर्स राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल करेंगे। डॉक्टर्स द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) ने समर्थन दिया है। एफएआईएमए ने देशभर के स्वास्थ्य कर्मियों से भूख हड़ताल में भाग लेने का आह्वान किया है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें नागपुर में करीब 7,000 करोड़ की डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हवाईअड्डे के उन्नयन की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को एक अफगानी शख्स को गिरफ्तार किया है। वह अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दिन भीड़ को निशाना बनाकर हमला करने की साजिश रच रहा था। अमेरिकी न्याय विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी शख्स इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन से प्रेरित था।
आरजी कर मामले में डॉक्टर्स की राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज
पश्चिम बंगाल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर आज डॉक्टर्स राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल करेंगे। डॉक्टर्स द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) ने समर्थन दिया है। एफएआईएमए ने देशभर के स्वास्थ्य कर्मियों से भूख हड़ताल में भाग लेने का आह्वान किया है।
PM मोदी महाराष्ट्र में 7600 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें नागपुर में करीब 7,000 करोड़ की डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हवाईअड्डे के उन्नयन की आधारशिला भी रखेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भीड़ पर हमला करने की साजिश रचने वाला अफगानी शख्स गिरफ्तार
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को एक अफगानी शख्स को गिरफ्तार किया है। वह अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दिन भीड़ को निशाना बनाकर हमला करने की साजिश रच रहा था। अमेरिकी न्याय विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी शख्स इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन से प्रेरित था।