01 November, 2024 (Friday)

अमेठी : पीड़ित को दरोगा ने पीटा, कहा- किसी को बताया तो मारकर लाश गायब कर दूंगा

यूपी के अमेठी में गौरीगंज कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर पीड़ित का ही उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि दरोगा ने पीड़ित की ही पिटाई कर किसी से बताने पर मार कर लाश गायब कर देने की धमकी दी। मामले में पीड़ित ने एसपी व डीएम के साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे खुशियाल मझवारा निवासी जियालाल ने एसपी और डीएम के साथ ही मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि उन्होंने बस्तीदेई निवासी एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और पुत्र को बीमा के नाम पर 25 जून 2018 से 2019 तक कई किश्तों में कुल 616000 रुपए दिए थे। जिसे उन लोगों ने 1 साल में लौटाने का वादा किया था। कई बार रुपए मांगने पर जब वापस नहीं मिले तो जिया लाल ने 19 सितंबर 2020 को गौरीगंज कोतवाली में तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया।

जियालाल का कहना है कि 5 अक्टूबर को वह थाने आया तो दरोगा शिवबख्श सिंह आरोपियों को पकड़ने के लिए उसे पुलिस जीप में लेकर निकले। जिया लाल का आरोप है कि दरोगा ने रास्ते में उसकी जमकर पिटाई की और किसी से बताने पर जान से मार कर लाश गायब कर देने की धमकी दी। जब इसकी शिकायत जियालाल ने कोतवाली प्रभारी से की तो उन्होंने पुलिस गाड़ी के ड्राइवर व साथ गए सिपाही को बुलाकर पूछताछ की। जिसमें दोनों ने ही दरोगा द्वारा जियालाल की पिटाई करने की बात बताई। जियालाल का आरोप है कि कोतवाली प्रभारी ने आरोपी दरोगा के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की।

30 नवंबर को है पुत्री की शादी
जियालाल का कहना है कि उसकी पुत्री की शादी 30 नवंबर को होनी है। अगर उसे आरोपियों द्वारा लिए गए पैसे वापस नहीं मिले तो वह आत्मदाह कर लेगा। जियालाल की चेतावनी को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज ने उसके घर पर पुलिस का पहरा बैठा दिया है।

जांच कर होगी कार्रवाई
इस संबंध में एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि मामले की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *