24 November, 2024 (Sunday)

अच्छे अंक पाने के लिए जो स्कूल में पढ़ाया जाता है उसका घर पर अभ्यास करें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12 वीं की टर्म-2 परीक्षा आगामी 27 अप्रैल से शुरू होगी। कोरोना के चलते दो साल बाद छात्र-छात्राएं लिखित प्रारूप में परीक्षा देंगे। ऐसे में छात्रों विशेषज्ञ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिससे वह परीक्षा में अच्छे अंक पाए।

तनावमुक्त होकर रिवीजन पर ध्यान दें, एक ही टापिक पर ज्यादा समय न दें

वरिष्ठ मनोविज्ञानी डा. अनिल विश्वकर्मा का कहना है कि परीक्षा के अंतिम दिनों में ज्यादा तनाव न लेकर रिवीजन पर ध्यान दें। तनावमुक्त रहने के लिए योग और मेडिटेशन कर सकते हैं। पहले से नतीजे के बारे में न सोचें। अपना मन पढ़ाई में लगाएं। जब तनाव हो तो अभिभावकों से बात कर सकते हैं। सिलेबस में से जो बिल्कुल नहीं आता है, उसे ठीक से एक बार पढ़ लें, लेकिन किसी एक टापिक पर ज्यादा समय बर्बाद न करें।

जो स्कूल में पढ़ाया जाता है, उसका घर पर अभ्यास करें: अनुष्का

वर्ष 2018 में सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में देश में दूसरे स्थान पर रहीं अनुष्का ने 500 में से 498 अंक हासिल किए थे। अनुष्का का कहना है कि स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता है, उसका घर पर अभ्यास करने से ज्यादातर चीजें याद हो जाती हैं। परीक्षा से घबराएं नहीं। नियमित पढ़ाई करें। पढ़ाई के साथ व्यायाम करें और कोई खेल खेलें, जिससे मानसिक तनाव बिल्कुल न हो। परीक्षा पास में है ऐसे में महत्वपूर्ण प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दें। रट्टा मारने की जगह सवाल के जवाब को समङों।

अब नया पढ़ना बंद कर दें, अधिक से अधिक सैंपल पेपर हल करें

दिल्ली पब्लिक स्कूल गौतमबुद्धनगर में पीजीटी भौतिक विज्ञान गुनीत सिंह मट्टा ने बताया कि छात्र-छात्रएं सैद्धांतिक अवधारणाओं पर फोकस करें। सिर्फ थ्योरी पर ही निर्भर न रहें। सीबीएसई में अनुप्रयोग पर ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं। टर्म-2 के पाठ्यक्रम को समझते हुए अंकों के वेटेज के आधार पर यूनिटवार तैयारी और विषय का रिवीजन करें। परीक्षार्थी नया पढ़ना बंद कर दें। अधिक से अधिक सैंपल पेपर हल करें। इससे सवालों के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी। इससे महत्वपूर्ण शीर्षक का भी आइडिया लग जाएगा। किसी एक ही टापिक पर केंद्रित न हों। महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखकर तैयारी करें।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *