हो गया टेक्निकल लोचा, अपने ही शेयर नहीं बेच पाए निवेशक तो फैल गया डर
नई दिल्ली. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) की सेवाओं में आज कुछ समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हो गया. इसकी वजह से बहुत से इनवेस्टर शेयर नहीं बेच पाए. बहुत से ट्रेडर को भी ट्रांजेक्शन पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर से सेल ऑर्डर वेरिफाई करते वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, कुछ समय बाद सीडीएसएल ने इस तकनीकी खामी को ठीक कर दिया.
सीडीएसएल के TPIN वेरिफिकेशन में हुई गड़बड़ी की वजह से शेयर न बेच पाने वाले निवेशकों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लोगों का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाया. इसके बाद ब्रोकरेज फर्म जेरोधा और अपस्टॉक ने जानकारी दी कि यह समस्या सीडीएसएल की ओर से आई है और TPIN वेरिफिकेशन असफल हो रहा है. इसके बाद सीडीएसएल हरकत में आया और उसने इस इस ‘टेक्निकल ग्लिच’ को दूर कर दिया और निवेशक पहले की तरह ही शेयर ट्रेडिंग करने लगे.
टेक्निकल ग्लिच आते ही ब्रोकरों ने ट्रेडर्स को इसकी सूचना देते हुए लिखा, , “आपको अपने स्टॉक बेचते समय टीपीआईएन ऑथोराइजेशन में रुक-रुक कर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. कृपया कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें. हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सीडीएसएल के संपर्क में हैं.”
निवेशकों का फूटा गुस्सा
सीडीएसएल के इस टेक्निकल ग्लिच पर कई निवेशकों ने एक्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, “सभी डीमैट अकाउंट्स में सीडीएसल डाउन है. यह एक गंभीर मुद्दा है और संबंधित अथॉरिटी को तुरंत इसका समाधान करना चाहिए. केवल कुछ मिनट के व्यवधान से ही आम आदमी को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए?”
ब्रोकरेज फर्म, अपस्टॉक्स ने इस समस्या को लेकर कई सारे ट्वीट किए. ब्रोकरेज ने एक ट्वीट में लिखा, “हम इसे हल करने के लिए सीडीएसएल के साथ काम कर रहे हैं. यदि आप अपने टीपिन के बारे में जानते हैं तो आप बिना किसी रुकावट के सेल ऑर्डर देना जारी रख सकते हैं.”
निवेशकों की सुरक्षा के लिए लाया गया है ई-डीआईएस
सीडीएसएल ने निवेशक सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (ई-डीआईएस) सत्यापन की शुरुआत की थी. एक ट्रेडर को स्टॉक की बिक्री के समय टीपिन और ओटीपी के साथ लेनदेन को प्रमाणित करना होता है.