21 November, 2024 (Thursday)

सोने को बस एक फैसले का इंतजार, उसके बाद भरेगा नई उड़ान

नई दिल्ली. आज से अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की बैठक शुरू हो रही है. आज सोने की कीमतों में बिकवाली का दौर जारी है क्योंकि निवेशक इस बैठक के नतीजों का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त 2024 एक्सपायरी के लिए सोने का फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 71,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और कमोडिटी मार्केट की शुरुआती घंटी के कुछ ही मिनटों के भीतर 71,072 रुपये के निचले स्तर को छू गया. इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स गोल्ड की कीमत 2,320 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के करीब है, जबकि स्पॉट गोल्ड की कीमत 2,303 डॉलर के आसपास है.

कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में उम्मीद से बेहतर जॉब डेटा के बाद आज सोने की कीमतों पर दबाव है, जिससे अमेरिकी फेड रेट में कटौती की चर्चा कमजोर पड़ गई है. एक्सपर्ट्स ने कहा कि पॉजिटिव अमेरिकी जॉब डेटा ने करेंसी मार्केट में खरीदारी शुरू कर दी है, जिससे अमेरिकी डॉलर की दरों में तेजी आई है. हालांकि, सोने की मांग को सबसे बड़ा झटका चीनी सरकार द्वारा सोने की खरीदारी रोकने के फैसले से लगा है. एक्सपर्ट्स ने बताया कि सोने की कीमतें 2,280 डॉलर से 2,330 डॉलर प्रति औंस के बीच रहने की उम्मीद है.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर फोकस
आज सोने की कीमत में गिरावट के कारणों पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के हेड अनुज गुप्ता ने कहा, “सोने की दरें आज प्रेशर में हैं क्योंकि निवेशक आज से शुरू होने वाली यूएस फेड बैठक के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. बेहतर अमेरिकी जॉब डेटा के बाद यूएस फेड दर में कटौती की अटकलें कम हो गई हैं. इससे अमेरिकी डॉलर की दरों में तेजी आई है, जिसके कारण अमेरिकी डॉलर इंडेक्स फिर से 105 मार्क पर पहुंच गया है.”

फेड दरों में कटौती में देरी की उम्मीद
कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा, “अमेरिका में जॉब के लेटेस्ट डेटा के बाद फेड दरों में कटौती में देरी हो सकती है. बाजार ने इस साल फेड द्वारा दरों में कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया है. अब सितंबर में फेड दरों में कटौती की 50 फीसदी संभावना है. कल होने वाली यूएस सीपीआई और एफओएमसी (FOMC) बैठक से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं. फ्रेश आर्थिक अनुमानों और डॉट प्लॉट्स पर कड़ी नजर रहेगी.”

सोने की कीमतें 2,280 डॉलर से 2,330 डॉलर प्रति औंस के बीच रहने की उम्मीद
निकट भविष्य में सोने की कीमतों के आउटलुक पर बोलते हुए अनुज गुप्ता ने कहा, “12 जून 2024 को यूएस फेड बैठक के नतीजे सार्वजनिक होने तक मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है. इसलिए, सोने का रेट चढ़ने पर बेचने की सलाह दी जाती है. इंटरनेशनल मार्केट्स में सोने की कीमतें 2,280 डॉलर से 2,330 डॉलर प्रति औंस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि एमसीएक्स पर सोने की कीमत ₹70,500 से ₹71,800 प्रति 10 ग्राम रह सकती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *