सोने की कीमत में ठहराव, चांदी में मामूली तेजी
वाराणसी: यूपी के वाराणसी में मंगलवार (11 जून) को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार खुलने के साथ सोना स्थिर रहा. जबकि बात यदि चांदी की करें तो उसकी कीमत में मामूली उछाल देखने को मिला. मंगलवार को चांदी में 200 रुपये प्रति किलो की तेजी आई. जिसके बाद उसकी कीमत 91700 रुपये हो गई. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
11 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 71880 रुपये रही. 10 जून को भी इसका यही भाव था. इसके इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में 65850 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है.
जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी संतोष अग्रवाल ने बताया कि मई की तरह ही जून के महीने में भी सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. हालांकि सोमवार को पहले इसकी कीमत गिरी और अब मंगलवार को इसका भाव ठहर गया. बाजार के ट्रेंड को देखकर उम्मीद है कि आगे इसकी कीमत थोड़ी और नीचे आ सकती है.
चांदी 200 रुपये महंगी
वाराणसी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिली. चांदी 200 रुपये प्रति किलो चढ़कर 91700 रुपये प्रति किलो हो गई . इससे पहले 10 जून को इसकी कीमत 91500 रुपये प्रति किलो थी.
ऐसे तय होता है ज्वेलरी का रेट
सोने के ज्वेलरी का रेट सोने का भाव, मेकिंग चार्ज, हॉलमार्क चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी को जोड़कर तय किया जाता है. हालांकि कुछ दुकानदार गोल्ड रेट का 1 प्रतिशत मेकिंग चार्ज के तौर पर लेते हैं. उदाहरण के तौर पर यदि 10 ग्राम सोने की कीमत 67000 रुपये है, तो मेकिंग चार्ज 670 रुपये लिया जाएगा.