सीडीओ ने दुग्ध अवशीतन केन्द्र का किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर दुग्ध विभाग द्वारा दूध का मूल्य कम अंकलित करने की शिकायत की जा रही है। इसकी हकीकत जानने के लिए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को दुग्ध अवशीतन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।
मुख्य विकास अधिकारी सीधे दुग्ध अवशीतन केंद्र पहुंचे।
जहां पर विकास खण्ड बढ़नी एवं शोहरतगढ़ के विभिन्न समितिओं से एकत्र किए गए दूध की तौल कराकर उसका सीएलआर, एसएनएफ तथा फैट की मात्रा को चेक करने की प्रक्रिया का गहनता से परीक्षण किया गया।
केन्द्र द्वारा प्राप्त दूध के सापेक्ष भुगतान एवं अवशेष भुगतान का विवरण नहीं तैयार किया गया था।
प्रतिदिन विक्रय किए गए दूध एवं अवशेष दूध के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।
सीडीओ ने दुग्ध निरीक्षक को निर्देश दिए कि लैक्टोमीटर का पुनः परीक्षण कराकर प्रस्तुत करें तथा समितियों से प्राप्त दूध, उसके भुगतान एवं अवशेष धनराशि का समितिवार पंजिका शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराएं।
निरीक्षण के समय विनय मिश्रा, गिरजेश, दुग्ध निरीक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थिति रहे।