शांतिपूर्ण माहौल में शिक्षक एमएलसी चुनाव संपन्न मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता रहा इंतजाम,डीएम एसपी लेते रहे जायजा
सिद्धार्थनगर गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आठ मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पूरे दिन जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।
शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए जनपद में कुल आठ मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां पर कुल 1375 शिक्षकों को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना शिक्षक नेता चुनना था। सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।
निर्धारित समय तक वोट डाले गए। किसी बूथ पर किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा एवं एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने मतदान प्रक्रिया में लगे अधिकारी एवं मतदान कर्मियों भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए मतदान सम्पन्न कराए जाने का निर्देश दिया गया।