विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन
सिद्धार्थनगर सहायक संभागीय परिवहन की तरफ से मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शहर के रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में फर्सट रेस्पोंडर ट्रेनिंग सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा जीवन रक्षक विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 132 व्यक्तियों प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इसके बाद सभी विभागों द्वारा सप्ताह में किए गए अपने-अपने कार्यो का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया गया।
इसके अलावा सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 से बचाव एवं मिशन शक्ति से सम्बंधित ऑडियो-विडियो का प्रदर्शन किया गया।
स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम के संबंध में अपने-अपने विचार रखे।
जिसमें प्रथम स्थान देवांश पाण्डेय, द्वितीय मनिकेत राज एवं तृतीय स्थान आशीर्वाद शुक्ल ने प्राप्त किया।
इस दौरान एआरटीओ प्रशासन आशुतोष कुमार शुक्ल, एआरटीओ प्रवर्तन प्रवेश कुमार सरोज, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरएस यादव, बीएसए, यात्री कर अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, संभागीय निरीक्षक सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रदीप कुमार, एआरएम रोडवेज जगदीश प्रसाद, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, प्रशांत अस्थाना, उप निरीक्षक यातायात राम अक्षैवर, प्राचार्य राकेश मणि त्रिपाठी, अखंड प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार वर्मा सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।