लखनऊ: गंदी बात के विरोध में दंपती पर हमला बोलने वाले पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर
राजधानी के पारा क्षेत्र में गंदी बात के विरोध में दंपती पर हमला करने वाले पूर्व मकान मालिक और उसके किराएदार समेत अन्य की पुलिस अबतक गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोपितों से सांठगांठ का आरोप लगाया है। गंदी बात करने के विरोध में दंपती को उसके पूर्व मकान मालिक ने साथियों के साथ मिलकर पीटने के बाद कपड़े फाड़ दिए थे। दंपती ने हमलावरों पर मोबाइल और पर्स लूट का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का आरोप है कि मकान मालिक की पत्नी उस पर गलत काम करने का दबाव बना रही थी। विरोध पर हमला कर दिया।
दरअसल, एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला युवक, पत्नी के साथ डेढ़ माह पहले आदर्श विहार निवासी राजू चौधरी के मकान में किराए पर रहता था। युवक ने बताया कि राजू की पत्नी उसकी पत्नी पर गलत काम करने का दबाव बनाती थी। पत्नी के विरोध पर उसे धमकाती थी। युवक की पत्नी ने जब यह बात उससे बताई तो वह दूसरे मकान की व्यवस्था करने लगा। कुछ दिन बाद उसने मकान खोज लिया। राजू को 2400 रुपये किराया देकर वह पत्नी के साथ दूसरे मकान में सिफ्ट हो गया। युवक का आरोप है कि शनिवार रात राजू चौधरी अपने किराएदार सोनू के साथ उसके घर के बाहर पहुंचा। आवाज देकर बुलाया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर दोनों ने उसे जमकर पीट दिया। शोर सुनकर पत्नी बचाव में दौड़ी तो उसे भी पीटा और कपड़े फाड़ दिया। हमलावरों ने मोबाइल और पर्स भी लूट ली। पीड़ित का आरोप है कि उसने थाने पर पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी तब रविवार देर शाम आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। मामले की जांच करने के साथ ही आरोपितों की तलाश की जा रही है।
पति को छोड़ने का बनाती थी दबाव
युवक ने बताया कि जब वह राजू के मकान में किराए पर रहता था तो राज की पत्नी उसकी पत्नी को भड़काती थी। युवक का आरोप है कि राजू की पत्नी उसकी पत्नी से कहती थी कि वह अपने पति को छोड़ दे। पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो राजू की पत्नी उसे धमकाती थी।