रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, मैं टीम के खिलाड़ियों के पीछे नहीं भागता, ना ही उनसे चिपका रहता हूं
मुंबई इंडियंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का शानदार समापन किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में मुंबई ने 5 विकेट की जीत दर्ज कर लगातार दूसरा और कुल पांचवां खिताब जीता। मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की तारीफ की और बताया कैसे वह खिलाड़ियों बेहतर महसूस करवाते हैं।
रोहित ने मैच खत्म होने के बाद कहा, “मैं बहुत खुश हूं जिस तरह से पूरे सीजन चीजें हमारे लिए रही। मैंने शुरुआत में ही कहा था कि हमें जीत की आदत डालने की जरूरत है। मैं इससे ज्यादा किसी और चीज की मांग नहीं कर सकता, पहली गेंद से ही सभी चीजों बिल्कुल सटीक निशाने पर रही और इसके बाद हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मुझे तो लगता है इसका बहुत ज्यादा श्रेय उन सभी लोगों को जाता है जो पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं। अधिकतर उनपर ध्यान नहीं दिया जाता।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारा काम तो आइपीएल शुरू होने से काफी पहले ही शुरू हो गया था और हम चाहते थे कि पिछले साल की कमियों को भर लिया जाए। मुझे टीम का संतुलन तलाशना थी इन सभी खिलाड़ियों को मिलाकर बेस्ट टीम बनाकर। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो उनके पीछे भागता फिरे और चिपका रहूं। जरूरी यह है कि आपको खिलाड़ियों पर भरोसा हो।”
“क्रुणाल, हार्दिक, और पोलार्ड अपना काम लंबे समय से करते आ रहे हैं, उनको अपनी भूमिका का पता है। राहुल आज का मैच नहीं खेले और हमने यह तय किया था कि उनके गले में हाथ डालकर बेहतर महसूस कराए। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था लेकिन यह एक सोच समझ कर लिया गया फैसला था।”