23 November, 2024 (Saturday)

रूह कंपा देगी सांसद के मर्डर केस की पूरी कहानी

कोलकाता: बांग्लादेश के सांसद अनवारुलल अजमी अनार की हत्या हो गई. कोलकाता में एक फ्लैट से बीते दिनों उनका शव मिला. इस मामले में कोलकाता पुलिस लगातार जांच कर रही है. इस बीच इस मामले में नया खुलासा हुआ है. CID सूत्रों के अनुसार कोलकाता में ही दो महीने पहले बांग्लादेश के सांसद के हत्या की साजिश रची गई थी. यूएस में रहने वाले बांग्लादेशी सिटिज़न अख्तरउज़ ज़मान ने यह साजिश रची थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो महीने पहले बांग्लादेश के खुलना से कसाई जेहाद हवलादार लाया गया. ताकी सांसद को मारकर ऐसे गायब किया जाए कि उनका नाम ओ निशान जाए. जिस बेरहमी से यह हत्या हुई है उसे सुन आप सहम जायेंगे. बांग्लादेश के सांसद अनवरउल अज़ीम की हत्या में सीआईडी को एक महिला का भी एंगल मिल रहा है. इस महिला का नाम सेलेस्टी रहमान है.

कौन है ये सेलेस्टी रहमान, कैसे किया कत्ल
सीआईडी सूत्रों की मानें तो सेलेस्टी रहमान को साज़िशकर्ताओं ने सांसद को हनी ट्रैप करने के लिए लाया था, सेलेस्टी ने बांग्लादेश के सांसद के साथ दोस्ती की और उन्हें न्यू टाउन स्थित उस फ्लैट में लेकर आयी जहां उनका कत्ल किया गया. हत्या के वक्त सेलेस्टी फ्लैट में मौजूद थी. सबसे पहले सांसद को बेडरूम में लाया गया जहां उनके मुंह को तकिये से दबाकर सांस रोककर उनकी हत्या की गयी. उसके बाद जब ये बदमाश आश्वस्त हो गए कि सांसद मर चुके हैं तो शव को किचन में लाया गया. जहां पर कसाई ने धारदार हथियार से पहले चमड़ी उधेड़ी. फिर मांस का कीमा बनाया और प्लास्टिक में भरा, हड्डियों को छोटे छोटे टुकड़ों में काटा और प्लास्टों में भरकर डिसपोज़ किया.

लगातार तीन दिनों तक इन आरोपियों ने शव के टुकड़ों को वहां से निकाला और टेक्सी के ज़रिए उन टुकड़ों को जगह जगह पर फ़ेंका जिससे सांसद का शव कभी न मिल सके. सीआईडी ने इस मामले में उक्त टैक्सी के चालक से पूछताछ की तब ये खुलासा हुआ. मामले में सीआईडी ने खुलना के कसाई जेहाद हवलादार को गिरफ़्तार किया है जिसने माना है कि अख़्तरउज़ ज़मान ने ही इस साज़िश को रचा है.

बांग्लादेश पुलिस के अधिकारी ने कहा कि जिसे हमने गिरफ़्तार किया है उन्होंने जो बताया कि उस हिसाब से शव मिलना मुश्किल है. उन्होंने शव से हड्डी और मांस को अलग किया. उसके टुकड़े किए फिर मांस में हल्दी मिलाकर जगह जगह फेंक दिया. कोलकाता पुलिस हमारा सहयोग कर रही है हमें उम्मीद है कि पूरा शव भले न मिले, कुछ हिस्से ज़रूर मिलेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *