22 November, 2024 (Friday)

ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज, नीट यूजी रिजल्ट से पहले देखें लिस्ट

नई दिल्ली (Top Medical Colleges in India). हर साल लाखों युवा नीट परीक्षा देते हैं. साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद टॉप मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस समेत अन्य मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन हासिल करने के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट यूजी रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे युवाओं को देश के टॉप मेडिकल कॉलेज की जानकारी भी होनी चाहिए.

नीट यूजी 2024 फिर से चर्चा में है. इस साल नीट यूजी परीक्षा 05 मई को हुई थी. नीट यूजी पेपर लीक होने की वजह से कई अभ्यर्थियों ने इसे दोबारा आयोजित करने की मांग की थी (NEET UG Paper Leak). अब एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट डेट घोषित कर दी है. नीट यूजी 2024 रिजल्ट 14 जून को जारी किया जाएगा (NEET UG Result 2024 Date). नीट यूजी रिजल्ट लिंक एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET-UG पर एक्टिव कर दिया जाएगा.

NEET UG Result 2024: नीट यूजी कटऑफ और मेरिट लिस्ट कब आएगी?
नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी रिजल्ट 2024 के साथ ही कट ऑफ व मेरिट लिस्ट भी रिलीज की जाएगी. नीट यूजी कट ऑफ दो तरह की होती है- नीट यूजी क्वालिफाइंग कटऑफ और नीट यूजी एडमिशन कटऑफ. भारतीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए नीट यूजी कट ऑफ लिस्ट 2024 में शामिल होना जरूरी है. वहीं, विदेशी मेडिकल कॉलेजों में नीट यूजी क्वालिफाइंग कटऑफ मार्क्स के जरिए दाखिला मिल जाता है.

Top Medical Colleges in India: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं?
हर साल NIRF रैंकिंग जारी की जाती है. किसी भी एजुकेशनल संस्थान में दाखिला लेने से पहले NIRF रैंकिंग चेक करने की सलाह दी जाती है. अगर आप इस साल एमबीबीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस आदि कोर्स में दाखिला लेकर डॉक्टरी की डिग्री लेना चाहते हैं तो जानिए NIRF रैंकिंग में किन मेडिकल कॉलेजों को टॉप 10 रैंक में रखा गया है-

1- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संंस्थान (एम्स, दिल्ली), स्कोर- 94.32

2- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER चंडीगढ़), स्कोर- 81.10

3- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी, वेल्लोर), स्कोर- 75.29

4- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस (NIMHANS, बैंगलोर), स्कोर- 72.46

5- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER, पुडुचेरी), स्कोर- 72.10

6- अमृता विश्व विद्यापीठम (कोयम्बटूर), स्कोर- 70.84

7- संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (SGPGIMS, लखनऊ), स्कोर- 69.62

8- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू, वाराणसी), स्कोर- 68.75

9- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC, मणिपाल), स्कोर- 66.19

10- श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST, केरल), स्कोर- 65.24

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *