22 November, 2024 (Friday)

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024: एसटीएफ के रडार पर सॉल्वर गिरोह के सदस्य, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

सिपाही भर्ती परीक्षा 30 और 31 अगस्त को होनी है। इसे लेकर  पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर रखी है। उधर, सॉल्वर गैंग के सदस्यों के सक्रिय होने की आशंका पर एसटीएफ भी लग गई है।

आगरा में सिपाही भर्ती परीक्षा का पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को संपन्न हो गया। दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होनी है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर रखी है। उधर, सॉल्वर गैंग के सदस्यों के सक्रिय होने की आशंका पर एसटीएफ भी लग गई है। केंद्रों पर सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

आगरा में परीक्षा का आयोजन 27 केंद्रों पर किया जा रहा है। तीन स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। एआई की मदद से सभी अभ्यर्थियों के चेहरों का मिलान किया जा रहा है। शाहगंज के एक सेंटर पर फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया था। उसने उम्र कम करने के लिए दोबारा इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। तीन दिन की परीक्षा संपन होने के बाद अब आखिरी दो दिन 30 और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।

डीसीपी हेड क्वार्टर सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि कई अभ्यर्थियों के परीक्षा के दौरान फोटो का मिलान नहीं हो सका है। इनको चिह्नित कर लिया गया है। फिलहाल परीक्षा से नहीं रोका गया। मिलान में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। उनसे केंद्र पर ही फार्म संख्या 8 भरवाया जा रहा है। इन सभी का डाटा अलग रखा जा रहा है। परीक्षा में पास होने की स्थिति में इन अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की दोबारा जांच होगी। इसके बाद ही वो आगे की भर्ती प्रकिया में शामिल होंगे। वहीं पुलिस के साथ ही एसटीएफ को सॉल्वर गैँग की धरपकड़ के लिए लगाया गया है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *