22 November, 2024 (Friday)

मोदी सरकार 3.0 में पीएम मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद देश को नई सरकार का इंतजार है. एनडीओ को मिले बहुमत के बाद देश में फिर एक बार मोदी सरकार की पुष्टि हो गई है. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने जा रहा है. मोदी सरकार 3.0 में पीएम मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी पंडित नेहरू के लगातार तीन बार पीएम वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगे. 8 जून को नई सरकार के शपथ से पहले 7 जून को एनडीए की एक अहम बैठक है. हालांकि, आज यानी 6 जून को भी बैठकों का दौर है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक है. इस बीच एनडीए के घटक दलों की नई सरका में डिमांड भी आनी शुरू हो गई है. तो चलिए जानते हैं लोकसभा नतीजों के बाद हो रहे सभी सियासी हलचल को

JDS ने शुरू की प्रेशर पॉलिटिक्स

सूत्रों ने कहा कि जेडीएस ने बेटे और दामाद दोनो के लिए मंत्रालय की मांग की है. बेटे कुमारस्वामी के लिए कृषि मंत्रालय तो दामाद डॉ सीएन मंजूनाथ के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की गई है. बता दें कि जेडीएस ने फिलहाल दो सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि उसने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. एचडी देवगौड़ा के दामाद भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं. वह पेशे से एक डॉक्टर हैं. कल एनडीए की बैठख में एचडी कुमारस्वामी शामिल हुए थे.

जेडीएस ने नई सरकार में दो अहम मंत्रालय मांगे

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब मोदी सरकार 3.0 की बारी है. भाजपा को बहुमत न आने की वजह से उसे सरकार बनाने के लिए एनडीए के साथियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. अब ऐसे में एनडीए के घटक दलों ने अपनी-अपनी शर्तें रखनी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो जेडीएस ने मोदी सरकार 3.0 में दो अहम मंत्रालय की मांग की है. एचडी कुमारस्वामी के बेटे और दामाद के लिए मंत्री पद की गई है. जेडीएस ने एक कृषि मंत्रालय की भी मांग की है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *