01 November, 2024 (Friday)

मैं महिलाओं की रक्षा के लिए लगा दूंगा जान की बाजी :पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (18 मार्च) को चुनावी हुंकार भरने तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। पीएम मोदी इस दौरान तेलंगाना के जगतियाल पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए 17 मार्च को हुई INDI अलायंस की रैली को जवाब दिया।

PM Modi in Telangana: क्या बोले पीएम मोदी?

PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मुंबई में INDI अलायंस की रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए तो हर मां-बेटी शक्ति का रूप है। मैं इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और इनकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।’

पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

PM नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, “एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। इसका मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।”

‘कांग्रेस ने तेंलगाना को अपना ATM बना लिया’

PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और BRS पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि “एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया। तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM राज्य बना लिया है।”

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *