मेजबान सिटी हॉक्स दिवियापुर और बीएसएस उरई ने अपने अपने मैच जीते
दिबियापुर(औरैया) । नगर के मंडी समिति ग्राउंड पर चल रहे दादा भाई आल इंडिया टूर्नामेंट के चौथे दिन मेजबान सिटी हॉक्स अकादमी दिवियपुर ने नोयडा सुपर वारियर्स को 121 रन से हराया, सुबह पाली के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश तिवारी ने खिलाड़ियों का परिचय करने के बाद टॉस करवाया। जिसमे टॉस दिवियापुर ने जीत कर पहले बल्ले बाजी करते हुए विशाल 69, राकेश 54, मोहन 38 की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 220 रन बनाए व जवाब में नोयडा की टीम 99 रन ही बना पाई और 121 रन से मैच हार गई। वही मैन ऑफ द मैच के अतिथि मोहित रघुवंशी ने सुनील पाल (जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए) को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी भेंट की । दूसरी पाली में हुए मैच में उरई ने कुमार क्लब दिवियापुर को 10 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए दिबियापुर ने अनुज और हर्षवर्धन की घातक गेंदवाजी से 52 रन ही बनाई व जवाब में उरई ने विना विकेट खोये ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इससे पूर्व दूसरे मैच के मुख्य अतिथि दिनेश वर्मा तथा मैन ऑफ द मैच के अतिथि नरेंद्र सिंह सेंगर ने अनुज कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी भेंट की। मैच के अंपायर सारिक उस्मानी और प्रिंस कुमार व स्कोरर युवराज तिवारी और कमेंटेटर प्रेम कुमार रहे । इस मौके पर धीरू सेंगर,शिवम शुक्ला,अनूप राजपाल,मोहित रघुवंशी ,दीपू यादव विजय चौहान आदि लोग उपस्थिति रहे।