23 November, 2024 (Saturday)

मुख्य सचिव ने की कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

लखनऊ: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज समेत सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जिन मरीजों की हाॅस्पिटल में मृत्यु हो रही है, उन सभी मामलों का सर्विलांस चेक किया जाये कि सर्विलांस टीम समय से पहुंची या नहीं तथा टेस्ट व इलाज शुरू होने में किसी प्रकार का विलम्ब तो नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त निजी चिकित्सालयों में जो मरीज टेस्ट में पाॅजिटिव पाये जाते हैं, उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर को समय से दी जा रही है या नहीं, इसकी भी पड़ताल की जाये। निजी प्रयोगशालाओं में जांच में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की सूचना लैब द्वारा इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर व सीएमओ को अनिवार्य रूप से भेजी जा रही है अथवा नहीं, इसकी भी जांच कर अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन जिलों में अधिक पाॅजिटिव केस आ रहे हैं, वहां टेस्ट की संख्या बढ़ा दी जाये।
उन्होंने निर्देश दिये कोविड हाॅस्पिटल्स में ऐसे सभी चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ जो कि पीपीई किट पहनकर मरीजों को देखने व इलाज के लिए कोविड वार्ड में जाते हैं, वह अनिवार्य रूप से अपने नाम व पदनाम की पट्टिका अवश्य लगाएं ताकि मरीजों व तीमारदारों को इसकी पूरी जानकारी रहे तथा कोविड चिकित्सालयों में स्थापित सीसीटीवी फुटेज का भी नियमित अवलोकन किया जाये कि मरीजों के इलाज, भोजन, साफ-सफाई आदि सेवाओं में कोई कमी तो नहीं है और इलाज व हाॅस्पिटल की सेवाओं से मरीज व उनके परिजन पूर्णतया संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड काल में विभिन्न विभागों द्वारा जो सराहनीय कार्य किये गये हैं तथा इलाज के फलस्वरूप स्वस्थ हुए मरीजों द्वारा जो फीडबैक दिया गया है, उसका विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा जन सामान्य तक पहुंचाया जाये।
बैठक में बताया गया कि पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश में कुल 2277 पाॅजिटिव केस मिले हैं, 25 की मृत्यु है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 27681 तथा होम आइसोलेशन में 12683 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घन्टों में 151740 नमूनों की जांच की गयी है।
बैठक में कोविड-19 से सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *