26 November, 2024 (Tuesday)

महीनों घर बैठे रहने से लोग हो रहे हैं बेचैन, माधुरी दीक्षित ने फैन्स को कोरोना को लेकर दिया यह संदेश

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लागू किए गए नियमों में ढील और फेस्टिव सीजन के चलते लोग बड़ी संख्या में अब घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने फैन्स से धैर्य बनाए रखने और सावधानी बरतने की अपील की है। माधुरी दीक्षित ने कहा है कि महीनों से घरों में बंद रहने के चलते बेचैनी हो रही है। लेकिन सभी को हालात की गंभीरता को समझने की जरूरत है और कुछ समय के लिए नियमों का पालन और जरूरी है। क्रिसमस और नए साल के आगमन को देखते हुए माधुरी दीक्षित ने अपने फैन्स से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अब भी बना हुआ है और वे संयम बरतें।

माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘लोग बीते 6 महीने से घरों में बैठे हैं। बाहर न निकलने और सामाजिक जीवन के खत्म होने से निश्चित तौर पर लोगों को बेचैनी होती है। लेकिन हमें अब भी केयरफुल रहने की जरूरत है। इसलिए तभी निकलें जब बेहद जरूरी हो। मास्क का ध्यान रखें, हाथ धोएं और सैनिटाइजेशन भी करें। दूरी बनाए रखें। यह सिर्फ अपने को ही बचाने की बात नहीं है बल्कि इससे दूसरों की भी रक्षा होगी। दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने से बचें। खासतौर पर तब जबकि आपके घर में बुजुर्ग लोग भी हों। आप जानते हैं कि बुजुर्गों को कोरोना का अधिक खतरा है। आप इसे हल्के में नहीं ले सकते।’

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के सेलिब्रेशन का उत्साह घर पर ही मनाया जाना चाहिए। आप परिवार में रहकर और तकनीक के इस्तेमाल के जरिए भी फेस्टिवल एंजॉय कर सकते हैं। करियर में प्रशंसकों की तारीफ के लिए धन्यवाद देते हुए माधुरी ने कहा कि यह वह वक्त है, जब हमारी पूरी प्राथमिकता अपने लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रखना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब आप नियम मानेंगे तो न सिर्फ आप स्वयं को बचाएंगे बल्कि दूसरे लोगों की भी रक्षा करेंगे। यह वक्त अपने आसपास के लोगों के बारे में सोचने का है।

बता दें कि जल्दी ही माधुरी दीक्षित एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। दिवाली के बाद उन्होंने काम शुरू कर दिया है। हालांकि उन्होंने अपने कैरेक्टर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। फिलहाल वह नासिक में शूटिंग में बिजी हैं। बता दें कि पंकज त्रिपाठी, मनोज वाजपेयी, सैफ अली खान समेत तमाम दिग्गज स्टार वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *