22 November, 2024 (Friday)

भारत होता तो 3 मिनट में पकड़ा जाता…,अमेर‍िका में 17 लोगों को क‍िडनैप कर बस ले भागा शख्‍स

आपने प्‍लेन हाईजैक सुना होगा. कार हाईजैक सुना होगा, लेकिन अमेर‍िका में एक शख्‍स बस को हाईजैक कर ले भागा. बस में 17 यात्री सवार थे. पुल‍िस को सूचना मिली हाथ पांव फूल गए. चारों ओर सनसनी फैल गई. कई ओर से पुल‍िस उसके पीछे भागी. लेकिन करीब 30 क‍िलोमीटर तक वह अमेर‍िकी पुल‍िस दौड़ाता रहा. घंटों की मशक्‍कत के बाद आख‍िरकार पुल‍िस उसे दबोचने में सफल रही. सोशल मीडिया पर जब इस वीडियो को लोगों ने देखा, तो यही कहा-भारत में होता तो 3 मिनट में ही पकड़ा जाता. क्‍योंक‍ि जाम इतना लगता है क‍ि भाग ही नहीं पाता.

फ‍िल्‍मी स्टाइल में हाइजैकिंग का यह मामला अमेर‍िका के अटलांटा शहर का है. अटलांटा के पुलिस प्रमुख डारिन शियरबाम ने कहा, हम डाउनटाउन मॉल फूड कोर्ट में हुई गोलीबारी की ब्रीफ‍िंंग कर रहे थे, तभी पुल‍िस हेल्‍पलाइन 911 पर कॉल आई. बताया गया क‍ि एक बंदूकधारी ने यात्र‍ियों से भरी बस को हाईजैक कर ल‍िया है. शहर की सड़कों पर अंधाधुंध दौड़ा रहा है. पुल‍िस ने उस बस को रोकने की कोश‍िश की, तो क‍िडनैपर ने बस में फायरिंग कर दी.

उसे ब्रेक नहीं लगाने दिए
उसने ड्राइवर के सिर पर बंदूक तान दी. उसे ब्रेक नहीं लगाने दिए. पुल‍िस ने सामने से रोकने की कोश‍िश की तो बस पुलिस की कार को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई. आगे उसने लेन बदलते हुए दो और गाड़ियों को टक्कर मारी. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग आतंकी हमले की आशंका में कांप उठे. घंटे भर सड़क पर चोर पुलिस का ये खेल चलता रहा. और क़रीब 30 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस को कामयाबी मिल पाई.पुलिस ने बस को घेर लिया और बंधकों को आजाद करवाया

वारदात में एक शख्‍स मारा गया
पुलिस ने 39 साल के बंदूकधारी बदमाश को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन इस वारदात में एक शख्‍स मारा गया.अटलांटा के मेयर आंद्रे डिकेंस ने कहा, हमारे ल‍िए यह संतोष की बात है क‍ि ज्‍यादा लोगों की जान नहीं गई. क्‍यों‍क‍ि बदमाश ने ड्राइवर के सिर पर बंदूक तान दी थी और कहा था क‍ि इस बस को मत रोको, वरना अंजाम इससे भी बुरा होगा. यह कहानी फ‍िल्‍मों जैसी लगती है, लेक‍िन जब हम सुने तो कांप उठे. क्‍योंक‍ि नतीजा और भी बुरा हो सकता था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *