23 November, 2024 (Saturday)

बाबर को कोहली और रोहित से सीखने की जरूरत… IND-PAK ‘जंग’ में भारत का पलड़ा भारी

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 9 जून को टी20 विश्व कप में भिड़ेंगी. इस बहुप्रतिक्षित मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी तेज हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का कहना है कि इस मुकाबले में भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी टीम पाकिस्तान से ज्यादा संतुलित है. लतीफ ने इसके साथ ही कहा कि न्यूयॉर्क में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर दबाव रहेगा.

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने पीटीआई वीडियो से कहा,‘हम सभी का ध्यान भारत (IND vs PAK) के खिलाफ 9 जून को होने वाले मैच पर है. बाबर आजम (Babar Azam) पर  विश्व कप (T20 World Cup) में अच्छे प्रदर्शन के बजाय भारत के खिलाफ होने वाले मैच के कारण दबाव में रहेगा. लेकिन उन्हें दबाव झेलना सीखना होगा. उन्हें विराट और रोहित से सीखना चाहिए. वे जानते हैं कि खेल को कैसे आगे बढ़ाया जाता है. बल्लेबाज के रूप में बाबर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल है लेकिन जहां तक कप्तानी का सवाल है तो उन्हें अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है.’

कुलदीप यादव बल्लेबाजों के लिए बन सकता है सिरदर्द ‘
लतीफ ने कहा कि भारत के पास बहुत अच्छे स्पिनर हैं और वर्तमान फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम रविवार को होने वाले मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. बकौल राशिद लतीफ,‘कुलदीप यादव एक ऐसा खिलाड़ी है अगर वह फिट रहता है तो पूरे विश्व कप में बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. वह भारत के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाज है और उन्होंने अच्छी सफलताएं भी हासिल की हैं. वर्तमान फॉर्म को देखते हुए 9 जून को होने वाले मैच में भारत निश्चित तौर पर जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा.’

पाकिस्तान की तैयारी 2021 या 2022 की तरह नहीं’
लतीफ में इसके साथ ही कहा कि पाकिस्तान की तैयारी इस समय 2021 या 2022 जैसी नहीं है जब वह टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था. उन्होंने कहा,‘पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इस बार टीम उतनी तैयार नहीं दिख रही है जितनी 2021 और 2022 में थी. वनडे विश्व कप में हार के बाद टीम को काफी नुकसान हुआ तथा कप्तान और चयन समिति को बदल दिया गया. टीम नहीं जानती कि उसकी तरफ से पारी का आगाज कौन करेंगे. अभी तक उसने जिस खिलाड़ी को भी सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया वह नाकाम रहा.’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *