फिल्मों के लिए छोड़ी नौकरी, डायरेक्टर ने रातों-रात किया बाहर
नई दिल्ली. बॉलीवुड में अक्सर स्टार्स के बच्चे उनके नक्शे-कदम पर चलते हुए फिल्मों में ही किस्मत आजमाते हैं. अब जहां कई स्टारकिड्स दौलत और शोहरत कमाने के मामले में अपने पेरेंट्स से भी आगे निकल जाते हैं, वहीं कुछ फिल्मों में कदम तो रखते हैं, लेकिन वह अपने पेरेंट्स की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं. 60-70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने शाहिद कपूर के अपोजिट फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन फिल्मों की दुनिया में उनका सफर कुछ खास सफल और लंबा नहीं रहा.
हाल ही में सोहा अली खान ने कर्ली टेल्स संग बातचीत के दौरान अपनी पहली हिंदी फिल्म से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा साझा किया. सोहा ने बताया कि फिल्मों में कदम रखने से पहले वह बैंक में नौकरी करती थीं और अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने अपनी जॉब भी छोड़ दी थी, लेकिन वो फिल्म उनकी किस्मत में नहीं आ सकी. एक्ट्रेस के मुताबिक फिल्म के लिए उन्हें काफी अच्छी फीस ऑफर हुई थी जिसे देख वह उत्साहित हो गई थीं.
फिल्म के लिए छोड़ी जॉब
सोहा अली खान कहती हैं, ‘मैंने सिटी बैंक की अपनी नौकरी छोड़ फिल्म साइन की थी, लेकिन डायरेक्टर ने मुझे एक बड़ी एक्ट्रेस से रिप्लेस कर दिया और उस वक्त मुझे लग रहा था कि अब मैं क्या करूं? मेरे पास जॉब नहीं है’
जोखिम भरा बिजनेस हैं फिल्में
45 वर्षीय एक्ट्रेस ने लोगों को फिल्मों के लिए अपनी नौकरी नहीं छोड़ने की भी सलाह दी. सोहा ने कहा, ‘किसी फिल्म के लिए तब तक अपनी नौकरी न छोड़ें जब तक कोई कॉन्ट्रैक्ट न हो और आपको साइनिंग अमाउंट का भुगतान न कर दिया गया हो. यह एक जोखिम भरा बिजनेस है’.