05 April, 2025 (Saturday)

फरीदाबाद के डाॅक्टर से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा, नौकरी छूटने के बाद आया था विचार

फरीदाबाद पुलिस की अपराध जांच शाखा ने एक डॉक्टर से पांच लाख रुपये की रंंगदारी मांगने के आरोपी एनआईटी निवासी पुलकित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक जिम ट्रेनर है।

बुधवार 28 अक्टूबर को एनआईटी निवासी डाॅक्टर सुदेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि एच ब्लाॅक एनआईटी एरिया में उनका नागपाल के नाम से क्लीनिक है। जिस पर वह चार-पांच घंटे काम करते हैं। उनके पास रात करीब 9 बजकर 21 मिनट पर किसी अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी देने की मांग की। आरोपी ने पुलिस को शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी दी थी। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना एसजीएम नगर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जांच में वह नंबर एक जिम ट्रेनर पुलकित का निकला। इसके बाद अपराध जांच शाखा-48 ने आरोपी पुलकित को गुरुवार को पलवल बस स्टैंड से काबू कर लिया। पूछताछ में पुलकित ने बताया कि वह चिमनीबाई धर्मशाला के नजदीक स्थित एक जिम में ट्रेनर की नौकरी करता था। नौकरी छूट जाने के कारण आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपी ने बताया कि उसने सोचा था कि डाॅक्टर से रंगदारी मांगने पर वह डॉक्टर डरकर पैसे दे देगा। आरोपी की उम्र 21 वर्ष है और उसने 11वीं क्लास तक पढ़ाई की है।

एसीपी आदर्शदीप ने बताया कि अपराध जांच शाखा ने आरोपी से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *