01 November, 2024 (Friday)

पीएम मोदी ने संसद में पहुंचते ही संविधान को सिर आंखों पर रखा

नई दिल्ली. आज पीएम नरेंद्र मोदी पुराने संसद भवन में पहुंचे और सबसे पहले वहां रखी संविधान की प्रति को माथे पर लगाया. जबकि इससे पहले राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में पूरे देश में घूम-घूमकर संविधान की कॉपी दिखाकर कहते रहे कि बीजेपी सत्ता में आई तो उसे बदल देगी. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के इस काम से साबित हो गया कि उनके लिए संविधान का महत्व सबसे ऊपर है. पहले भी कई मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी संविधान के बारे में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान की सराहना कर चुके हैं. संसद भवन में आज एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया.

एनडीए की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भाजपा के नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा. राजनाथ सिंह ने भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के विस्तार का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि भाजपा के लिए गठबंधन बाध्यता नहीं बल्कि प्रतिबद्धता है. एनडीए की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने राजग संसदीय दल के नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन किया. भाजपा नेता नितिन गडकरी और राजग के अन्य नेताओं ने मोदी को लोकसभा में भाजपा का नेता, भाजपा संसदीय दल और राजग संसदीय दल का नेता बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *