01 November, 2024 (Friday)

पार्टी में कल के आए नेता 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को भाजपा का एजेंट बता रहे : स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली . दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की प्रेसवार्ता के बाद स्वाति ने एक और ट्वीट किया. स्वाति ने लिखा, पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को भाजपा का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने सच कबूल किया था और आज यूटर्न ले लिया.

यह गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज खोल दूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं. अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर चरित्र हनन करो, लेकिन वक्त आने पर सच सामने आएगा

एक अन्य ट्वीट में स्वाति ने कहा था कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी-अधूरी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा.

छह संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया सीएस आवास पर स्वाति मालीवाल से मारपीट-अभद्रता मामले की एफआईआर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसमें गैर इरादतन हत्या की कोशिश समेत 6 धाराएं लगी हैं.

एफआईआर के अनुसार, स्वाति ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह 13 मई को सीएम से मिलने के लिए सिविल लाइंस गईं थी. आरोप है कि तभी विभव वहां पहुंचा और अपशब्द कहते हुए मारपीट की. शुक्रवार रात स्वाति ने आरोप लगाया कि CCTV फुटेज के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.

डीपी हटाई सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मालीवाल ने केजरीवाल की तस्वीर लगा रखी थी, जिसमें वह जेल में नजर आ रहे थे. अब स्वाति ने उसे हटाकर काली डीपी लगा दी है.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *