01 November, 2024 (Friday)

पाकिस्तान में कोरोना वायरस की दूसरी लहर, एडवांस वैक्सीन खरीदने के लिए आवंटित किए इतने रुपये

कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का समाना कर रहे पाकिस्तान ने एडवांस में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) खरीदने के लिए 10 करोड़ डॉलर (7.33 अरब रुपये) आवंटित किए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 63 हजार 380 पर पहुंच गई है।

डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और बीमार लोगों को उपचार में प्राथमिकता के साथ ही कोरोना वायरस वैक्सीन की खरीद के लिये इस कोष को मंजूरी दी गई है। पाकिस्तान नेशनल वैक्सीन कमेटी के चेयरमैन डॉ. असद हफीज ने बताया कि वैक्सीन मिलने में अभी कुछ और महीने का समय लगेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल वैक्सीन की कीमत का अनुमान लगाना संभव नहीं है क्योंकि एम आरएनए (मैसेंजर आरएनए) वैक्सीन दुनिया में अभी उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि कंपनिया वाक्सीन का निर्माण कर रही हैं। कंपनियों की घोषणा के बावजूद हमें इस बात की आशा नहीं करनी चाहिये कि यह टीका लगभग मुफ्त में उपलब्ध होगा। पाकिस्तान कोरोना वैक्सीन की खरीद की दौड़ में शामिल हुआ है क्योंकि देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 2,208 नए मामले सामने आये हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों की अवधि में पाकिस्तान में 37 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई है, जिसके मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,230 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार अबतक 3 लाख 25 हजार 788 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 1,551 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। सितंबर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6,000 से कम थी, जो अब 30, 362 हो गई है।

सिंध में 1 लाख 57 हजार 432 मामले, पंजाब में 1 लाख 11 हजार 626, खैबर-पख्तूनख्वा में 42,815, इस्लामाबाद में 24,871, बलूचिस्तान में 16,529, गुलाम कश्मीर में 5,640 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 4,415 मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 38,544 परीक्षण किए गए, जिसमें 5.7 फीसद पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *