22 November, 2024 (Friday)

पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी आपस में भिड़े… जमकर हुई तू तू..

नई दिल्ली. अक्सर क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक होती है. प्लेयर्स जोश में अपना होश खो बैठते हैं. हालांकि ऐसा बहुत कम देखा गया है कि प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी आपस में भिड़ जाएं. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय आयरलैंड के दौरे पर है, जहां उसे मेजबानों के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले आयरलैंड से एक ऐसा वीडियों सामने आया है जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि पाकिस्तान की टीम में सबकुछ ठीकठाक नहीं है. लगभग एक साल बाद संन्यास तोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले ऑलराउंडर इमाद वसीम अपने कप्तान बाबर आजम से भिड़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि बाद में साथी खिलाड़ियों ने आकर बीच बचाव किया.

बाबर आजम (Babar Azam) और इमाद वसीम (Imad Wasim) का जो नोंकझोंक वाला वीडियो वायरल है वह डबलिन के क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब में नेट सेशन के बाद का है. नेट के साइड में दोनों खिलाड़ी बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके आसपास साथी खिलाड़ी भी हैं. मामले को बढ़ता देख साथी खिलाड़ी इमाद को बाबर के सामने से हटा रहे हैं. यह जगजाहिर है कि बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच रिश्ते मधुर नहीं हैं. पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच 10 मई को खेला जाएगा.

बाबर आजम के साथ मेरा कोई मसला नहीं है’
संन्यास से वापसी के बाद इमाद वसीम ने कहा था कि उनका बाबर आजम के साथ कोई मसला नहीं है. बकौल इमाद, ‘ मेरा बाबर से कोई इश्यू नहीं है. वह टीम के कप्तान हैं और हम सभी उसका सपोर्ट कर रहे हैं. बाबर को इसलिए दोबारा कप्तान बनाया गया है, शायद यह हमें वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिला दे.’ विंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाया गया है. पिछले साल भारत में आयोजित वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी जिसके बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इमाद वसीम ने पीएसएल में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन खान ने इमाद से गुजारिश कर उन्हें संन्यास से वापस बुलाया जिन्होंने पिछले साल नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

शाहीन अफरीदी की जगह बाबर को दोबारा सौंपी गई टीम की कमान
बाबर आजम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी लेकिन इस तेज गेंदबाजी की अगुआई में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-4 से गंवानी पड़ी थी. पीसीबी के नए अध्यक्ष मोहसिन खान ने शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनकर बाबर को दोबारा टीम की कमान सौंप दी है. टी20 और वनडे में बाबर पाकिस्तान के कप्तान हैं जबकि टेस्ट में पाकिस्तान की कमान शान मसूद के हाथों में है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *