नर्सिंग परीक्षा धांधली: लखनऊ निवासी सॉल्वर सीतापुर में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र में बीती 15-16 जुलाई को एसजीपीजीआई नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा में धांधली के मामले में सोमवार को एक और सॉल्वर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र का निवासी है।
एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि आरोपी पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसे एसओजी व थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी लखनऊ जनपद के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के रामपुर बेहड़ा निवासी रविराज कश्यप है। उसको लहरपुर कसरैला मार्ग परसेण्डी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक ओप्पो मोबाइल ए 58 बरामद हुआ है। पूर्व में अब तक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।