01 November, 2024 (Friday)

नए शिखर पर शेयर बाजार, 44902 पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी हुई, जिसके साथ ही सूचकांक ने नई ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया। आज 44902 के स्तर पर खुलने वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  शुरुआती कारोबार में ही एक नए रिकॉर्ड 44953.01 के स्तर पर पहुंच गया।  वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ 13,215.30 के स्तर से हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 176.87 अंक चढ़कर 44,794.91 पर व निफ्टी 59.05 अंक बढ़कर 13,172.80 पर कारोबार कर रहा था।

इस दौरान एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति जैसे बड़े शेयरों ने बाजार को मजबूती दी।  बीएसई सेंसेक्स 44,953.01 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद खबर लिखे जाने तक 176.87 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 44,794.91 पर था।  इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 59.05 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,172.80 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी ने 13,216.60 के उच्चतम स्तर को छुआ।   सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा मारुति, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एचसीएल टेक और एसबीआई बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल और एमएंडएम में गिरावट हुई।

बुधवार का हाल: सेंसेक्स टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त

​​​​​​​बीएसई सेंसेक्स बुधवार को रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आया और बैंक तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से 37 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। हाल की तेजी के बाद निवेशक थोड़े सतर्क नजर आए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 37.40 अंक यानी 0.08 प्रतिशत टूटकर 44,618.04 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 13,113.75 अंक पर बंद हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *