दिबियापुर नगर पंचायत ने 12 लाभार्थियों को वितरित किये लोन प्रमाण पत्र
दिबियापुर (औरैया)। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री सड़क विक्रेता से आत्मानिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) के लखनऊ ,आगरा व वाराणसी के लाभार्थियों से बात करने के बाद अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि मैंने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए ये अनुभव किया कि सभी को खुशी भी है और आश्चर्य भी है। पहले तो नौकरी वालों को लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने होते थे, गरीब आदमी तो बैंक के भीतर जाने का भी नहीं सोच सकता था। लेकिन आज बैंक खुद आ रहा है। उन्होंने बैंक कर्मियों को धन्यवाद दिया और उनके काम की सराहना की। पीएम का संबोधन होने के बाद दिबियापुर नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल, ईओ दिबियापुर मोनिका उमराव, वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र बाबू ने सभासद राहुल दीक्षित ,सचिन गुप्ता, प्रमोद बघेल ,अखिलेश बाथम, ललिता दिवाकर, राधा राजपूत, साधना पोरवाल आदि की उपस्थिति में नगर के 12 लाभार्थियों शास्त्रीनगर से सतीश, कांशीराम कालोनी से सोनी, मनोज ,दीपू आदि को स्वीकृत लोन प्रमाण पत्र वितरित किये । इस अवसर पर अध्यक्ष अरविन्द ने कहा कि इस लोन का सदुपयोग करना, दुरुपयोग नही और समय से जमा कर दुबारा दुगुना लोन पा सकते है। ईओ दिबियापुर मोनिका ने कहा कि कोविड 19 महामारी के सक्रमण को रोकने हेतु उठाये गए कदमो , विशेषकर लॉकडाउन के कारण शहरी पथ विक्रेताओं के व्यापार एवम जीवन पर पड़े प्रतिकुल प्रभाव के दृष्टिगत शहरी पथ विक्रेताओ के कल्यार्थ पीएम स्वंनिधि योजना का शुभारंभ के तहत योजना का शुभारंभ हुआ है। इस योजना के अंतर्गत नगर पंचायत में कुल 520 ऑनलाइन फार्म आये थे शेष लोगो के लाभार्थी के नाम व बैंक का नाम की सूची नगर पंचायत कार्यालय में चस्पा कर दी जाएगी।