त्रिपुरा में 1 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल, 10वीं और 12वीं की रेगुलर क्लास होंगी शुरू
त्रिपुरा में आठ महीने स्कूल बंद रहने के बाद से राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास के स्कूल और कॉलेज 1 दिसंबर से खोलने का फैसला किया है। राज्यय सरकार ने साफ कहा है कि स्कूल खोलते वक्त शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए सभी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से राज्य में सभी स्कूल के और कॉलेज बंद हैं।
शिक्षा विभाग के सदस्य ने बताया कि गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में फैसला लिया गया है कि हमने 10वीं ौर 12वीं के स्कूलों और सरकार डिग्री, प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट एक दिसंबर से कोविड-19 की स्थिति को देखने के बाद दोबारा खोले जाएंगे।
बैठक में यह भी कहा गया कि नौवीं और 11वीं क्लास के सभी स्कूलों को भी दोबारा से खोलने का फैसला किया जाएगा। 15 दिन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद यह फैसला लिया जाएगा।
कॉलेज और स्कूल दोनों में क्लासेज के समय कोरोना गाइडलाइंस का खास तौर पर पालन किया जाएगा। इसमें सेनिटाइजेसन, सभी शिक्षकों और टीचरों की स्कैनिंग, फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग शामिल हैं। .