आगरा में शातिर एटीएम से रुपये निकालने आने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहे थे। मशीन खराब होने और मदद का झांसा देकर डेबिट कार्ड बदल देते थे। इसके बाद पेटीएम मशीन के माध्यम से डेबिट कार्ड से रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। शातिरों को पेटीएम मशीन कंपनी का ही कर्मचारी उपलब्ध कराता था। इस कारण सत्यापन भी नहीं होता था। पुलिस ने ऐसे ही गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें पेटीएम कंपनी का कर्मचारी भी शामिल है। उनसे दो मशीन, रुपये और डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं।
थाना शाहगंज पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के मेवात जिले के आजम, गौतमबुद्ध नगर के नासिर और पीलीभीत के करन गेन को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो पेटीएम मशीन, तीन मोबाइल, 13 डेबिट कार्ड, 24800, दो आधार कार्ड, एक सिम कार्ड बरामद किया गया है।
ऐसे करते थे वारदात
आजम और नासिर ऐसे एटीएम में खड़े हो जाते थे, जहां पर गार्ड नहीं होता था। ग्रामीण इलाके और महिलाओं के आने पर मशीन में तकनीकी गरीब गड़बड़ी कर देते थे। जिससे रकम नहीं निकलती थी। इस दौरान एक रुपये निकालने आने वाले के पीछे खड़े होकर पिन नंबर देख लेता था। दूसरा खराबी और मदद के नाम पर दूसरे का डेबिट कार्ड अपने हाथ में लेकर बदल देता था। जब तक व्यक्ति को पता चलता था, तब तक पेटीएम मशीन के माध्यम से डेबिट कार्ड से सारी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। उसे एटीएम में जाकर निकाल लेते थे।