22 November, 2024 (Friday)

झुनझुनवाला को फेवरेट शेयर ने ही दिया 800 करोड़ का ‘जख्म’

नई दिल्ली. शेयर बाजार के बिग बुल दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को सोमवार को टाइटन कंपनी के शेयरों (Titan Share) में बड़ी गिरावट के कारण ₹800 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. टाटा समूह की कंपनी टाइटन में झुनझुनवाला का काफी अधिक निवेश है. शुक्रवार के बाजार की क्लोजिंग के वक्त ₹16,792 करोड़ के बराबर थी. ट्रेंडलाइन डॉट कॉम (trendlyne.com) के मुताबिक, टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.35 प्रतिशत (47,483,470 शेयर) है.

शेयर मार्केट में सोमवार को आई गिरावट से रेखा झुनझुनवाला को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल, टाइटन के शेयरों में मार्च तिमाही की कमाई निवेशकों को खुश करने में विफल रही. इसी वजह से शेयर 7% से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए. दिन के दौरान शेयर ₹3,352.25 के नीचे गिरा और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ₹3,281.65 पर बंद हुआ. परिणामस्वरूप, कंपनी की नेट वैल्यू ₹3 लाख करोड़ से कम हो गई है. सोमवार को कुल मिलाकर कंपनी के 22,000 रुपये का मार्केट कैप साफ हुआ है.

इस गिरावट के कारण रेखा झुनझुनवाला की टाइटन हिस्सेदारी की वैल्यू लगभग ₹15,986 करोड़ रह गई. ताजा अर्निंग रिपोर्ट के अनुसार, मार्च तिमाही के लिए कंपनी ने अपने प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) को ₹ 771 करोड़ रुपये दर्ज किया है, जोकि 5% की वृद्धि है. पिछले वर्ष की इसी अवधि में यही आंकड़ा ₹736 करोड़ था.

टाइटन का तिमाही नतीजा
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन ने मार्च तिमाही के नतीजों में बताया कि कंपनी की आय में 21% की बढ़ोतरी हुई है. मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री 12,494 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल इसी तिमाही में 10,360 करोड़ रुपये थी. बताया कि कंपनी का मुनाफा 4.75% बढ़ा.

आय में इजाफा – 20.59% (10,360 रुपये से बढ़कर 12,494 करोड़)
-नेट प्रॉफिट में इजाफा – 4.75% (736 करोड़ रुपये से बढ़कर 771 करोड़)
-EBITDA में बढ़त – 9.36% (1,089 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,191 करोड़)
-मार्जिन में बदलाव – 97 bps की कमी (10.51% से घटकर 9.53%)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *