02 November, 2024 (Saturday)

जेसीबी से बची तो कुएं में 3 लोगों के साथ गिरी कार, रेस्‍क्‍यू से पहले ही एक की मौत

यूपी में झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक कार कुएं में जा गिरी, जिससें उसमें सवार शराब ठेकेदार की मौत हो गई जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है. (झांंसी से अम‍ित श्रीवास्‍‍‍‍तव की र‍िपोर्ट)  

जेसीबी से बची तो कुएं में गिरी लग्‍जरी कार.

झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र में स्थित बसई बॉर्डर पर एक लग्जरी कार कुएं में गिर गई थी. कुआं काफी गहरा था जिसमें कार फंस कर रह गई थी.

जेसीबी से बची तो कुएं में गिरी लग्‍जरी कार.

यह देख आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद कार में सवार लोगों को मेडिकल के लिए भेजा.

बताया जा रहा है कि कार में शराब ठेकेदार अशोक राय निवासी बसई और ड्राइवर समेत तीन लोग शामिल थे जिसमें शराब ठेकेदार को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

जेसीबी से बची तो कुएं में गिरी लग्‍जरी कार.

इस बारे में झांसी के सिटी सीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्‍हें सूचना मिली थी कि एक जगह सड़क का निर्माण हो रहा था. वहां जेसीबी  अपना कार्य कर रही थी. जब जेसीबी मुड़ी तो एक कार आ रही थी जो अनबैलेंस हो कर एक कुएं में जा गिरी जिसमें तीन लोग थे. पुलिस व आम लोगों की मदद से उन्‍हें बाहर
निकाला गया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. बाकी दो घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है जिनकी स्थिति सामान्य है.

जेसीबी से बची तो कुएं में गिरी लग्‍जरी कार.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *