23 November, 2024 (Saturday)

जालंधर के कई पार्षद भाजपा में शामिल

जालंधर. जालंधर से करीब एक दर्जन से ज्यादा पार्षदों ने रविवार को भाजपा जॉइन कर ली है. उक्त पार्षद जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के लिंक में थे. मिली जानकारी के अनुसार, आज चंडीगढ़ में बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में सबसे चर्चित नाम कमलजीत सिंह भाटिया का है.

उनके साथ सौरभ सेठ, कविता सेठ, विपन कुमार उर्फ बब्बी चड्डा, अमित सिंह संधा, मनजीत सिंह टीट, राधिका पाठक, करण पाठक, वरेश मिंटू, हरविंदर लाडा सहित अन्य नेता हैं. मिली जानकारी के अनुसार, रिंकू और अंगुराल के बीजेपी में शामिल होते ही पूरे शहर में उन्होंने अपने साथी नेताओं के साथ बातचीत शुरू कर दी थी. जिसके बाद शनिवार को मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया. बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में ज्यादातर आप कांग्रेसी पार्षद हैं, जो कि अपने एरिया में काफी पैठ रखते हैं. इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव में काफी फायदा होगा.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त पार्षद बीजेपी में शामिल होने के लिए सुबह ही चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए थे. बता दें कि मीटिंग को काफी प्राइवेट रखा गया था, जिससे किसी विपक्षी नेता को उसकी भनक न लगे. बता दें कि बीते दिन जालंधर से र से सांसद रहे सुशील कुमार रिंकू द्वारा आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन की गई थी. शनिवार को बीजेपी आलाकमान द्वारा जारी की गई लिस्ट में रिंकू को जालंधर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है. रिंकू इससे पहले कांग्रेस में थे, जालंधर लोकसभा उप-चुनाव में रिंकू ने कांग्रेस छोड़कर आप का दामन थाम लिया था.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *