छात्र को थानेदार ने साइकिल भेंट कर पेश की मानवता की मिसाल छात्र कृष्णा की अब नहीं रुकेगी पढ़ाई
हाशिम रिजवी
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ( स्वरूप संवाददाता)आमतौर से पुलिस को लेकर आम जनमानस के जेहन में धारणा ठीक नहीं रहती हैं lपुलिस पर अक्सर लोग उसकी कार्यप्रणाली को लेकर लोग उंगलियां उठाते रहते हैं लेकिन त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए पुलिस की अच्छी छवि बनाने का काम किया है l त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा ने शनिवार को एक छात्र जिसकी साइकिल गत दिवस गायब हो गई थी और वह साइकिल ना होने के चलते वह स्कूल और कोचिंग नहीं जा पा रहा था उसे साइकिल भेंट कर छात्र की पढ़ाई को पुनः आरंभ करने का मौका दिया है lपुलिस की इस कृत्य की लोगों ने प्रशंसा करते हुए थानाध्यक्ष की सराहना की हैl
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दिए गए निर्देश ” आमजन/ सीनियर
सिटिजन/छात्राओं/छात्रों के बीच पुलिस रहे पुलिस मित्र के रुप ” में की परिकल्पना के क्रम में माया राम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज की प्रेरणा के क्रम में छात्र कृष्णा पुत्र स्व0 परशुराम निवासी खखरांव थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर को इनकी माता यशोदा देवी की मौजूदगी में ट्यूशन/शिक्षा हेतु साइकिल प्रदान की गई । विगत दिनों छात्र कृष्णा की साइकिल गायब हो गई थी जिससे वह ट्यूशन/स्कूल नहीं जा पा रहा था तथा पढ़ाई बाधित हो रही थी । क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर बीते दिनों खखरांव गांव गये थे उस बीच छात्र कृष्णा ने अपनी साईकिल गायब होने/स्कूल/ट्यूशन न जा पाने की समस्या बताई थी । जिसको तेलुगु थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को कृष्णा की समस्या का समाधान करते हुये उसे साईकिल भेंट की । पुलिस के इस कार्य की लोगों ने सराहना करते हुए थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा की प्रशंसा की हैl