चीन ने एक ही रॉकेट से 13 सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे, इनमें से 10 उपग्रह अर्जेटीना के
चीन ने शुक्रवार को 13 सेटेलाइट (उपग्रह) को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा। इसमें 10 उपग्रह अर्जेटीना के हैं। ऐसा पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा गया है। इससे भारत के पड़ोसी कम्युनिस्ट देश को करोड़ों डॉलर का लाभ हो सकता है।
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक लॉग मार्च-6 रॉकेट ने उपग्रहों के साथ शांग्सी प्रांत के तायुन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से उड़ान भरी। इन उपग्रहों में अर्जेटीना की कंपनी ‘सैटेलॉजिक’ द्वारा निर्मित 10 वाणिज्यिक रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट शामिल हैं।
लांग मार्च रॉकेट सीरीज का यह 351वां प्रक्षेपण
अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार का प्रक्षेपण लांग मार्च रॉकेट सीरीज का 351वां प्रक्षेपण था। बता दें कि पिछले वर्ष अधिकारियों ने कहा था कि चीन सैटेलॉजिक के लिए 90 पृथ्वी निगरानी उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है। अर्जेटीना के साथ हुए समझौते के आर्थिक पक्ष की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ग्रेट वॉल कंपनी के प्रेसिडेंट फू झिहेंग ने ने पिछले वर्ष सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली से कहा था कि यह समझौता करोड़ों अमेरिकी डॉलर का है।
जुलाई के दौरान मालवाहक रॉकेट उड़ान के दौरान हो गया था असफल
बता दें कि कुछ महीनों पहले यानी जुलाई के दौरान चीन की कुआइझोउ -11 मालवाहक रॉकेट उड़ान के दौरान असफल गया था। पहली बार यह मालवाहक रॉकेट उड़ान भरने जा रहा था। बताया गया कि रॉकेट को उत्तर पश्चिम चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से दोपहर 12:17 बजे लॉन्च किया गया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीन ने कम पैसे में अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने के लिए यह सैटलाइट डिजाइन किया था। चीन का दावा था कि यह बेहद विश्वसनीय रॉकेट है लेकिन पहली बार उड़ान में ही उनका दावे की हवा निकल गई थी। Kuaizhou, जिसका अर्थ होता है कि चीनी में ‘तेज जहाज’, उच्च विश्वसनीयता और कम समय में बना एक कम लागत वाला ठोस ईंधन वाहक रॉकेट है।