23 November, 2024 (Saturday)

क्‍यों PM मोदी को छोड़ योगी को व‍िपक्ष बना रहा न‍िशाना?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांच चरण का मतदान हो चुका है. केंद्र की भाजपा सरकार और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमला कर रही है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बना रही है. माना जा रहा है कि विपक्ष का हमला उनके बुल्‍डोजर मॉडल हो सकता है. बता दें कि भाजपा की ओर से CM योगी किसी भी राज्य में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में टॉप 10 में रहते हैं. उनकी पॉपुलर‍िटी लगातार बढ़ रही है.

दरअसल CM योगी का बुल्‍डोजर मॉडल ज्यादा सुर्खियों में रहा है. उनके बुल्‍डोजर मॉडल को BJP शासित राज्यों ने तो अपनाया ही, विपक्ष द्वारा शासित प्रदेशों में भी उनके बुल्‍डोजर मॉडल को खूब फॉलो किया गया. अब इसी बुल्‍डोजर मॉडल के जरिए विपक्ष BJP पर निशाना साधना चाहती है. हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने CM योगी पर निशाना साधा.

नाना पटोले ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने हाल ही में कहा कि 4 जून के बाद बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं का पासपोर्ट जप्त करना चाहिए. ये सब भागने वाले हैं. ना राहुल गांधी कभी भागा है और ना इंडिया गठबंधन के लोग भागते हैं. जेल में डटे रहते हैं, संघर्ष करते हैं, लेकिन भागते नहीं हैं, हम देश में रहेंगे. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए शहादत दिया. मेरा सवाल क्या बीजेपी के किसी नेता ने देश के लिए शहादत दिया है. क्या उनके बेटे ने कभी, ये सब व्यापारी लोग है, व्यापारी लोग डरते बहुत हैं, लड़ते नहीं है, योगी जी को पता रहना चाहिए योगी आदित्यनाथ व्यापारी मंडल में फंस गए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने CM योगी पर बोला हमला
मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM योगी को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि योगी जी दिल्ली आए थे और उन्होंने मुझे बहुत गालियां दी. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि उनके असली दुश्मन तो बीजेपी में ही है. बता दें कि इससे पहले जमानत पर बाहर आते ही उन्होंने कहा था कि बीजेपी CM योगी को लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद से हटा देगी.

संजय राउत ने भी साधा था निशाना
शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत भी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सीएम योगी को यूपी में ही रहना चाहिए क्योंकि वहां की स्थिति ‘गंभीर’ है. शिवसेना सांसद के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल बढ़ गई थी. संजय राउत ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ को यूपी में रहना चाहिए क्योंकि वहां स्थिति गंभीर है. यूपी में स्थिति जितनी दिखती है उससे कहीं अधिक गंभीर है. मैं इससे अच्छी तरह वाकिफ हूं. पार्टी (भाजपा) को 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी देश में वोट मांगना पड़ रहा है.’

CM योगी क्यों विपक्ष के निशाने पर
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए अगले चुनाव में सरकार में वापसी नहीं की है. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अपनी पार्टी की सरकार में दोबारा से वापसी करवाई. इससे ना केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में उनका कद बढ़ा. साथ ही तमाम राज्यों से उनके चुनाव प्रचार को लेकर डिमांड बढ़ गई. वह जहां भी जाते हैं मतदाताओं के भाजपा की ओर रूझान बढ़ने की पूरी संभावना हो जाती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *