23 November, 2024 (Saturday)

क्या पत्नी को मिल जाएगा लोन, न नौकरी हो, न इनकम?

Type of Loan options for women with no income: जरूरी नहीं कि हर महिला अपने लिए नौकरी या कारोबार का विकल्प चुने ही, हो सकता है कि वह घर संभालने का विकल्प चुनें! लेकिन जीवन की जरूरतें नहीं थमतीं, और आड़े वक्त में कभी कभार ऐसे लोन की जरूरत पड़ सकती है जो न होम लोन है, न ऑटो लोन. यह लोन किसी भी काम के लिए चाहिए हो सकता है. ऐसे में वे सवाल उठता है कि क्या उन्हें बिना इनकम प्रूफ के लोन मिल सकता है. तो इसका जवाब है हां, उन्हें लोन मिल सकता है. लोन देते समय वित्तीय संस्थान या बैंक अपनी ओर से जो नियम व शर्तें लागू करते हैं, उनका पालन करना होगा. आइए इस दिशा में जानें कुछ जरूरी बातें

बिना जॉब या इनकम के गृहिणियों के लिए पर्सनल लोन, गोल्ड लोन के ऑप्शन खुले हैं. बच्चों की फीस चुकाने से लेकर, मेडिकल अर्जंसी को हैंडल करने के लिए, या फिर हो सकता है कि क्रेडिट कार्ड का बिल ज्यादा आने और ऐन वक्त पर पैसे न होने पर, घर की रीपयेरिंग के लिए, अचानक कार आदि खराब हो जाने पर लोन मिल सकता है. बजाजफिनसर्व के मुताबिक यदि आपके नाम पर प्रॉपर्टी है तो आपको लोन मिल सकता है. यदि आप क्राइटीरिया मैच कर जाती हैं और मांगे गए जरूरी दस्तावेज मुहैया करवा देती हैं जैसे कि आईडी कार्ड, अड्रेस प्रूफ तो बाकी फॉर्मेलिटी आसानी से हो जाती हैं. हालांकि लोन की रकम इनकम प्रूफ वालों के मुकाबले कम डिस्बर्स होगी

आपका पिछला क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन आय का स्टेबल सोर्स नहीं है, पहले कभी लोन लिया है और समय से चुकाया है, व कभी ईएमआई में डिफॉल्ट नहीं किया है तब भी एक खास रकम तक आपको लोन मिल सकता है. इसके अलावा, आप अपनी किसी एफडी के अगेन्स्ट भी लोन सकती हैं. एफडी यानी साविधि जमा जो आपके नाम से चालू हो.

वहीं आईआईएफएल के मुताबिक, यदि आप गोल्ड लोन लेती हैं तो आपको इसके लिए अपनी जूलरी यानी फिजिकल गोल्ड देना होगा और इनकम प्रूफ दिखाने की भी, कई मामलों में, जरूरत नहीं होती. आपके पास जरूरी दस्तावेज जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, पासपोर्स, वोटर आईडी, आधार कार्ड होना चाहिए. हीरोफिनकॉर्प, बजाजाफिनकॉर्प जैसे वित्तीय संस्थान पार्ट टाइम वर्क या अन्स्टेबल जॉब परिदृश्यों में लोन देते हैं. इस बाबत आप विभिन्न बैंकों के कस्टमर केयर पर कॉल कर अपनी जरूरत और परिस्थिति के बारे में बात करके लोन संबंधी विकल्प और शर्तें पूछ सकती हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *