केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
रायबरेली।भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास और वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने तहसील में सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ विधान सभा सलोन की विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। को.विड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल, आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बैठक की अध्यक्षता करतें हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि विधान सलोन क्षेत्र में कितने सीएचसी व पीएचसी के मानक के अनुरूप कितने डाक्टर विशेषकर महिला विशेषज्ञ अपेक्षित है तथा विधास सभा क्षेत्र व क्षेत्र के बाहर को.विड-19 के प्रोटोकाल द्वारा कितने कोविड तथा नाॅन कोविड केसों का समाधान किया गया। आयुषमान भारत में कितना लक्ष्य है और उस लक्ष्य की पूर्ति कब तक सुनिश्चित की जाएगी ताकि मुख्यमंत्री के माध्यम से गोल्डन कार्ड की भी व्यवस्था जनता के माध्य बनी रहे। कोविड-19 के दौरान टेलीमेडिसिन सेन्टर में व्यवस्था में कितनी सुनिश्चित उसकी भी सूची उपलब्ध कराई जाए। कोविड के 3 महीनों में कितनी गम्भीर गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी की गई किन-किन परिवारों व मजरो की बहनों का किया गया। आयुष सेन्टर व सीएचसी पीएचसी के साथ साथ लैब के प्रोटोकाल को दुरूस्त करते हुए तथा कितनी निजी लैब चलाई जा रही है। कुपोषित में सैम व मैम बच्चों सहित बहनों की सुनिश्चित व्यवस्थाओं की गई जानकारी प्राप्त कराये। अबतक कितने स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किये गये है आगामी माह में कितने कार्यक्रम करने जा रहे है उसकी जानकारी उपलब्ध कराये। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विशेष नागरिक जिसमें दिव्यांग, कुपोषण के शिकार उनके लिए विधान सभा सलोन क्षेत्र में कार्यक्रम किया जाए। कोविड-19 कोरोना काल में मेडिकल मे क्या क्या व्यवस्थाए की गई है। पीडब्लडी विभाग विधान सभा सलोन क्षेत्र में कितनी रोड की मरम्मत का कार्य नही किया गया उन सभी कार्यो को एक माह में पूर्ण किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर गढ्ढे व सड़क किनारे के गढ्ढे भरवाने के निर्देश दिये। जल निगम को निर्देश दिये कि क्षेत्र व मजरो में हैण्डपम्प के पानी के टेस्ट के दौरान फालोराइड व पानी दुषित पाया गया है। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा हर घर जल की व्यवस्था के अनुसार क्षेत्र व मजरों के हर घर को स्वच्छ पेयजल पहुचाने के कार्यो का निमयानुसार किया जाए। किन-किन क्षेत्रो में हैण्डपम्प लम्बित तथा हैण्डपम्प की व्यवस्थओं को दुरूस्त करते हुए सूचना दें। मनरेगा विभाग द्वारा बनाये गये ईजत घर कितने जर्जर है कितने टूट गये है उन सभी की सूची बनाकर सूचना प्राप्त कराये तथा शा.ैचालयों व समुदायिक शौचालयों की व्यवस्थाओं को शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप दुरूस्त रखा जाए। तथा बाजार, सप्ताहिक बाजार में भी समुदायिक शा.ैचालयों की व्यवस्था एवं बाजारों की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को चिन्हित करते हुए दुरूस्त रखा जाए। जिन क्षेत्रो में जल भराव की समस्याओं बारिश के दौरान हो जाती है उस सभी क्षेत्रो की चिन्हित कर बारिश के पूर्व ही जल भराव वाली समस्याओं को दुरूस्त किया जाए तथा उसकी व्यवस्थाओं की सूची भी उपलब्ध कराई जाए। गरीब कल्याण योजना के तहत कराये गये कार्यो की जानकारी दें। नहारों, तालाब की सफाई एवं जल संरक्षण के कार्यो को भी पूर्ण किया जाए।
केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि नवम्बर माह में न्याय पंचायत स्तर पर किसान चैपाल का आयोजन किया जाए। जिसमंे किसानों को सर्वे कराकर कृषि से जुडे तकनीकी व कृषि कार्याे से शिक्षित करते हुए जोड़ा जा सके। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग व विधवा, वृद्धा पेंशन की व्यवस्था के पात्र लाभाथियों को लाभ उपलब्ध कराया जाए।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बैठक में विधान सभा सलोन के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई, बिजली, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, कृषि, सिंचाई, सहकारिता, वित्त एवं राजस्व, खाद्य विपणन, समाज कल्याण, जिला पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यो की योजनाओं पर गम्भीरता से चर्चा व जानकारी लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये तथा विधान सभा सलोन क्षेत्र व मजरों में कराये जा रहे कार्यो व योजनाओं की प्रगति के बारे में सूचनाए प्राप्त कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने तहसील सलोन में आयोजित सम्पूर्ण सामधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आने वाली सभी जन शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने के लिए निर्देश भी दिये।
इसस पूर्व भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास और वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने तहसील में सलोन में विधान सभा सलोन की 22 परियोजनाओं में से 16 का लोकार्पण व 6 का शिलान्यास किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग के सम्बन्धित छतोह गांधी नगर मार्ग के किमी 10 में स्थित सेतु 3ग5 मीटर स्पान के लघु सेतु निर्माण कार्य, गृह विभाग सम्बन्धित थाना सलोन में 16 क्षमता, थाना डीह व नसीराबाद में 32 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य, समाज कल्याण सम्बन्धित राजकीय आश्रम पद्धति सलोन में ट्रांजिट हास्टल, नगर विकास से सम्बन्धित कान्हा उपवन विकास खण्ड-छतोह नगर पंचायत परशदेपुर का शिलान्यास किया तथा चिकित्सा विभाग से सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन (समाज कल्याण), कृषि विभाग सम्बन्धित विकास खण्ड छतोह में सीड स्टोर और टैक्नालोजी डेसिमिनेशन सेण्टर, पंचायतीराज विभाग सम्बन्धित विकास खण्ड सलोन की ग्राम पंचायत केश्वापुर व डीह की ग्राम पंचायत पोठई में अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण सहित बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सम्बन्धित सलोन व डीह की ग्राम पंचायतों मे 12 आंगनबाड़ी केन्द्र को लोकार्पण किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, सलोन एसडीएम अंशिका दीक्षित सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।