26 November, 2024 (Tuesday)

किसानों के सर्मथन में किसान यात्रा निकालेगी सपा

सिद्धार्थनगर  समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व राज्यसभा सदस्य आलोक तिवारी के अध्यक्षता में शनिवार को जिला इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। आलोक तिवारी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार  को किसान बिल के विरोध में प्रदेश व्यापी किसान यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनी।

तहसील स्तर पर सबको जिम्मेदारियां सौंपी गई। किसानों के सर्मथन में होने वाले जन आंदोलन को गांव गांव में किसानों से संपर्क कर इस जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया जाएगा। पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी तथा किसान विरोधी नीतियों के कारण पूरे देश और प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई चरम सीमा पर है। हमारे देश का अन्नदाता किसान अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है।

बीजेपी सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है। साधन सहकारी समितियों पर कहीं भी तौल नहीं हो रहा है। जहा के धान क्रय केंद्र खुला वहां पर बोरों का अभाव में किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है।

सपा किसान आंदोलन को गली गली चैराहे चैराहे और गांव-गांव चलकर तेज करेंगे। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह, वीरेंद्र तिवारी, अफसर  हुसैन रिजवी,  घिसियावन यादव, मोहम्मद जमील सिद्दीकी, सरफराज भ्रमर, अनूप कुमार यादव, चंद्र मणि यादव, अजय यादव, जोखन प्रसाद चैधरी, तोताराम वर्मा, अब्दुल कलाम सिद्दीकी,  सोनू यादव, घनश्याम जायसवाल, धीरू यादव चंद्रजीत जायसवाल, अंबिकेश श्रीवास्तव, अमून मेकरानी, विजय यादव, चंचल रावत आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *