26 November, 2024 (Tuesday)

कल से वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगी भारतीय टीम, ये है पूरा शेड्यूल

India vs Australia ODI Series Schedule: कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीय टीम पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए मैदान पर होगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज में खेलना है। इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ हो रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 27 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिस पर दुनियाभर की निगाहें होंगी।

भारतीय टीम ने अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज फरवरी में न्यूजीलैंड के दौरे पर खेली थी। हालांकि, मार्च में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी, लेकिन सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था, जबकि आखिरी दो मैच कोरोना वायरस की वजह से रद कर दिए गए थे। ऐसे में फरवरी के बाद भारतीय टीम को नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला है।

8 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रही भारतीय टीम के सामने उसकी चिर-प्रतिद्वंदी टीम ऑस्ट्रेलिया है। ये सीरीज इसलिए भी खास हो जाती है, क्योंकि इस सीरीज का आयोजन आइसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग सीरीज के तहत होना है। इसी सुपर लीग के जरिए भारत में होने वाले आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीमों को क्वालीफाई करना है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 27 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार ये मुकाबला सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा। वहीं, अगला मैच शनिवार 29 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबला का सभी भी यही रहेगा। इसके अलावा वनडे सीरीज का आखिरी मैच कैनबरा में बुधवार 2 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 10 मिनट से शुरू होगा।

ndia vs Australia ODI Series Full Schedule

पहला वनडे मैच – सिडनी में सुबह 9:10 बजे से

दूसरा वनडे मैच – सिडनी में सुबह 9:10 बजे से

तीसरा वनडे मैच – कैनबरा में सुबह 9:10 बजे से

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *