01 November, 2024 (Friday)

कल गोरखपुर आएंगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, UP को देंगे सात हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा सर्किट हाउस में आयोजित प्रदेश की 16 सड़कों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेश को 7476.57 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली से इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें गोरखपुर एवं बस्ती मंडल की करीब 1182 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अभी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि मुख्यमंत्री गोरखपुर आएंगे। दोपहर बाद वह सड़कों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री 27 नवंबर को लखनऊ के लिए रवाना हो सकते हैं।

बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं का पूरा होगा सपना

प्रदेश में एनएचएएआइ द्वारा बनाई गई आठ सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण होगा और सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। एक परियोजना पर काम शुरू किया जाएगा। सभी सड़क एवं पुल मिलाकर 504.32 किलोमीटर लंबाई है। इसमें गोरखपुर में गोला व सिकरीगंज के बीच रामजानकी मार्ग के नौ किलोमीटर तक के उस हिस्से के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास होगा, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बनाना है। इसके साथ ही बनकर तैयार कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बायपास का लोकार्पण किया जाएगा।

इन परियोजनाओं का होना है लोकार्पण

राष्ट्रीय राजमार्ग 235 का मेरठ से बुलंदशहर तक फोरलेन चौड़ीकरण

गोरखपुर में कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बायपास

सिद्धार्थनगर जिले में बढ़नी से कटाया चौक खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य

महोबा एवं बांदा जनपद के अंतर्गत कबरई से बांदा खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य

प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज जनपद के अंतर्गत प्रतापगढ़ से प्रयागराज बायपास खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 96 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य- बहराइच से श्रावस्ती खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य

कानपुर जनपद के अंतर्गत लेवल क्रासिंग संख्या 79डी पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य

इनका होगा शिलान्यास

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75ई के मध्य प्रदेश बार्डर से शुरू होकर सोनभद्र होते हुए उत्तर प्रदेश-झारखंड सीमा तक सुदृढ़ीकरण का कार्य एवं इसी मार्ग पर एक अन्य कार्य

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91ए के भरथना चौक, इटावा से कुदरकोट मार्ग तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135 सी ड्रमंडगंज से हलिया मार्ग तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135सी के रामपुर से भडेवरा मार्ग तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

गोरखपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227 ए पर सिकरीगंज एवं गोला के बीच में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 के तमकुहीराज और पडरौना के बीच में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

कार्य प्रारंभ

प्रयागराज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 96 पर फाफामऊ में गंगा नदी पर बने सेतु के समानांतर नए छह लेन सेतु का निर्माण कार्य।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *