इलाहाबाद विश्वविद्यालय: बीए में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी, बीएड में प्रवेश 14 एवं 15 को
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए में दाखिले के लिए बुधवार को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। बीए प्रवेश के को-ऑर्डिनेटर प्रो. ऋषिकांत पांडेय की ओर से जारी सूचना के अनुसार 11 दिसंबर को एससी में 104 या इससे अधिक और ईडब्ल्यूएस में 124 या अधिक अंक पाने वालों को प्रवेश दिया जाएगा।
इसके अलावा एसटी के सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।11 को सुबह आठ से शाम चार बजे तक अभ्यर्थियों को विकल्प चयन और दस्तावेज अपलोड करना होगा। 12 दिसंबर को सुबह नौ से 10 बजे तक सीट आवंटन और फीस जमा करनी होगी। 11 को ही बीएफए में सभी श्रेणी में 118, ओबीसी में 104 और ईडब्ल्यूएस में 82 अथवा अधिक अंक तथा एससी-एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
बीएड में प्रवेश 14 एवं 15 को
प्रयागराज। केपी ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजना श्रीवास्तव के अनुसार बीएड काउंसिलिंग में चयनित छात्रों का प्रवेश 14 एवं 15 दिसंबर को होगा। चयनित छात्र उक्त तिथि पर 11 से दो बजे के मध्य कॉलेज में शैक्षिक दस्तावेज लेकर उपस्थित हो।
एमएससी एप्लाइड जियोग्राफी
12 दिसंबर को सामान्य वर्ग में 160, ईडब्ल्यूएस में 140, ओबीसी में 150 और एससी-एसटी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। राजनीति विज्ञान: सभी वर्ग में 190 अथवा अधिक अंक पाने वालों को 14 दिसंबर को बुलाया गया है। मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग: सभी वर्ग में 162 अथवा अधिक अंक पाने वालों को 11 दिसंबर को बुलाया गया है।
’ सीएमपी: आज का कटऑफ
’ बीकॉम: एससी-एसटी सभी।
’ बीएससी बायो: एससी-एसटी सभी।
’ बीएससी गणित: एससी वर्ग के 96 अंक एवं एसटी सभी।
’ बीए: एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस के सभी।
’ बीसीए: एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस के सभी।
पीजी का कटऑफ: रक्षा अध्ययन: अनारक्षित वर्ग में 148, ओबीसी में 134.90, एससी में 122.40 अथवा अधिक और एसटी के सभी अभ्यर्थियों को 11 दिसंबर को प्रवेश दिया जाएगा।
दर्शनशास्त्र: सभी वर्ग में 144 अथवा अधिक अंक वालों को 10 दिसंबर को बुलाया गया है। बॉयोकेमेस्ट्री: सामान्य वर्ग में 124, ओबीसी में 100, ईडब्ल्यूएस व एससी-एसटी को 17 को बुलाया गया है।