अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कंपनी फिस्कर भारत में खोलेगी अपना हेडक्वॉर्टर, जानें कंपनी का प्लान
अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी फिस्कर अपना प्रोडक्शन भारत में करने जा रही है। इस विदेशी कंपनी का दूसरा मुख्यालय हैदराबाद भारत में होगा। इसके साथ ही फिस्कर के पास दूसरे मॉडल पियर इलेक्ट्रिक व्हीकल को स्थानीय रूप से बनाने और बेचने की भी योजना है। भारत में कंपनी का उद्देश्य EV के सॉफ्टवेयर और वर्चुअल विकास के लिए प्लांट लगाना है।
भारत में शुरू हो चुकी है भर्ती
आपको बता दें कि फिस्कर को भारत में फिस्कर विज्ञान प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा। भारत में फिस्कर के पास 450 कर्मचारी हैं वहीं 200 अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्य रूप से यह प्लांट सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट,एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीन लर्निंग, वर्चुअल व्हीकल डेवेलपमेंट, डेटा एनालिटिक्स पर फोकस करेगा। हैदराबाद बाद स्थित हेडक्वार्टर सीधे कैलिफोर्निया के फिस्कर इंजीनियरों के साथ काम करेगा।
कंपनी के CEO हेनरिक फिस्कर ने एक बयान में कहा, “भारत में हम एक रणनीति के साथ विस्तार करने जा रहे हैं। यही कारण है हमने पहले ही स्थानीय भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही हैदराबाद में हमारी टीम तैयार होगी। वहीं आगे कहा कि भारतीयों का टैलेंट हमें यहां फिस्कर ओशन व फिस्कर पियर की लांच करने में सहयोग करेगा।
इसी साल शुरू होगा उत्पादन
आपको बता दें कि फिस्कर इसी साल नवंबर से अपनी प्रमुख ओशन इलेक्ट्रिक SUV का उत्पादन शुरू करने की तैयारी में है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसे पहले ही दुनिया भर में 40,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। ओशन, फिस्कर की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसे ऑस्ट्रिया में कंपनी के प्लांट में बनाया जाएगा। कंपनी का यह प्लांट एक कार्बन-न्यूट्रल फैक्ट्री भी है।
फीचर्स
ओशन SUV विभिन्न वेरिएंट्स के आधार पर टू-व्हील ड्राइव या ऑल-व्हील ड्राइव के साथ तीन ट्रिम्स में आएगी। फ्रंट-व्हील-ड्राइव ओशन स्पोर्ट 275एचपी की पावर और 403 किलोमीटर की रेंज के साथ एक एंट्री-लेवल ट्रिम है। कम्पनी ने दावा किया है कि यह एंट्री-लेवल मॉडल 6.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी। वहीं, इसके सबसे तेज ट्रिम सिर्फ 3.6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकेगी।