01 November, 2024 (Friday)

अतीक के कातिलों की पुलिस रिमांड मंजूर, सीजेएम कोर्ट में हुई तीनों की पेशी

प्रयागराज:  अतीक अहमद के कातिलों की पुलिस रिमांड सीजेएम कोर्ट ने मंजूर कर ली है। तीनों आरोपियों लवलेश, अरुण और सनी को पुलिस रिमांड मिल गई है। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांगी है। हालांकि रिमांड की अवधि पर अभी कोर्ट का आदेश नहीं आया है। फिलहाल पुलिस इन तीनों आरोपियों को लेकर कोर्ट परिसर से निकल चुकी है।

राज से पर्दा उठने के आसार

पुलिस अब तीनों आरोपियों से अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में पूछताछ करेगी। पूछताछ में इस हत्याकांड के राज से पर्दा उठने के आसार हैं। इन तीनों आरोपियों से पूछताछ में इस हत्याकांड की सच्चाई सामने आ सकती है कि अखिर कौन लोग इसके पीछे हैं और उनकी मंशा क्या रही।

सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीजेएम कोर्ट लाया गया

इससे पहले आज सुबह तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ की जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीजेएम कोर्ट लाया गया। पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में बदल दिया गया था। सुरक्षा इतनी मजबूत की परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। दरअसल, अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के बाद प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम मोल नहीं लेना चाहता था। इसलिए आरएएफ, पीएसी को मुस्तैदी के साथ तैनात किया गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *