अक्टूबर 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा दिबियापुर का बस स्टेशन
दिबियापुर(औरैया)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री एवं दिबियापुर के विधायक लाखन सिंह राजपूत के अथक प्रयासों के बाद सरकार द्वारा स्वीकृत बस स्टेशन का कार्य जोरों पर है अगर इसी तरह से निर्माण कार्य जारी रहा तो इसके आने वाले 30 अक्टूबर 2021 तक बनकर तैयार होने की संभावना जताई जा रही है।
बताते चलें कि इसी वर्ष मुख्यमंत्री ने दिबियापुर के विधायक लाखन सिंह राजपूत के विशेष आग्रह पर एक बस स्टेशन स्वीकृत किया था। जिसकी अनुमानित लागत 689.25 लाख रुपए है। और इसके निर्माण का दायित्व उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद को दिया गया है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद से जुड़कर मैसर्स जीआरसी इन्फोटेक कंपनी इस बस स्टेशन का निर्माण करने में जुटी हुई है। अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद निर्माण खंड निर्माण इकाई कानपुर के अनुसार इस स्टेशन के निर्माण का कार्य 31 जुलाई 2020 को शुरू हुआ है। और आने वाले 30 अक्टूबर 2021 तक स्टेशन बनकर तैयार होने की संभावना है। दिबियापुर में अंतरराज्यीय बस स्टेशन का निर्माण शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी है। लोगों का कहना है अंतरराजीय बस सेवाएं शुरू होने से लोगों को ट्रेनों के सहारे नहीं रहना पड़ेगा। अभी ट्रेन के चले जाने के बाद उनके पास जाने का कोई साधन नहीं रहता था। अब लोग बसों से भी लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे यही नहीं आसपास के कस्बों फफूंद, सहार, बेला, सहायल, कंचौसी, लहरापुर, ककोर, अछल्दा आदि स्थानों के लोग इस सेवा का लाभ बड़ी आसानी से ले सकेंगे।