23 November, 2024 (Saturday)

Vivek Oberoi के ड्रग्स केस में एनसीबी करें जांच, नहीं तो मुंबई पुलिस करेगी: महाराष्ट्र के गृह मंत्री

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के बाद फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स कनेक्शन का मामला खबरों में आ गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले में लगातार जांच कर रहा है और इस केस में रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तारी हुई। साथ ही दीपिका पादुकोण, सारा अली खान जैसी कई एक्ट्रेस को पूछताछ में शामिल भी किया गया। वहीं, सैंडलवुड इंडस्ट्री यानी कन्नड़ सिनेमा भी अब ड्रग्स केस को लेकर जांच जारी है और इस जांच में विवेक ओबेरॉय का नाम भी सामने आया है।

वैसे बेंगलुरु पुलिस ने विवेक ओबेरॉय के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा है और इस मामले में लगातार जांच कर रही है। छापेमारी उनकी पत्नी के भाई आदित्य अल्वा की तलाशी के क्रम में हुई, जो ड्रग मामले में वांटेड है। आदित्य के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से वह फरार हैं। अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने अपील की है कि विवेक ओबेरॉय व फिल्ममेकर संदीप सिंह के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर भी एनसीबी को जांच करनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरु पुलिस विवेक ओबेरॉय और फिल्म निर्माता संदीप सिंह के ड्रग कनेक्शन की जांच करने आई है। लेकिन एनसीबी जांच नहीं कर रही है। हम डग्स कनेक्शन में एनसीबी से जांच के लिए अनुरोध करेंगे और अगर वो नहीं करते हैं तो मुंबई पुलिस इसमें जांच करेगी।’ इसी बीच अधिकारियों ने बताया कि सिटी क्राइम ब्रांच ने एक्टर विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय को सैंडलवुड ड्रग्स केस में भाई आदित्य अल्वा के साथ संबंध होने को लेकर नोटिस दिया है।

बता दें कि बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा है। बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कोर्ट वारंट के साथ विवेक के घर की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि अल्वा विवेक के रिश्तेदार हैं और हमें सूचना मिली थी कि वो विवेक के घर पर हैं इसलिए हम यहां पहुंचे हैं। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट लिया था। ‘सैंडलवुड ड्रग मामले’ में कई बड़े नाम आ चुके हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *