US Election 202: जानें -बाइडन जीते तो भारत-अमेरिका के संबंधों पर क्या पड़ेगा असर, क्या भारत की रक्षा में खड़ा होगा US
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीवार जो बाइडन अपने प्रतिद्वंद्वी व रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से बढ़त बना चुके हैं। 264 इलेक्टोरल वोट के साथ बाइडन व्हाइट हाउस के करीब पहुंचते दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ट्रंप को फिलहालल 214 वोट मिले हैं। हालांकि, मतो की गिनती अभी जारी है, लेकिन अमेरिका में भावी राष्ट्रपति की तस्वीर साफ होती दिखाई देने लगी है। ऐसे में एक स्वाभावित सवाल यह उठता है कि आखिर जो बाइडन यदि अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो वह भारत के लिए कितने अनुकूल और उपयोगी रहेंगे। इसका भारत-अमेरिकी रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा ? क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वक्त भारत के साथ बने मधुर संबंधों को गति मिलेगी।
डेमोक्रेट्स भारत के परंपरागत सहयोगी व समर्थक
बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की नीति सदैव भारत के पक्ष में रही है। डेमोक्रेट्स भारत के परंपरागत सहयोगी व समर्थक रहे हैं। यही वजह है कि भारतीय-अमेरिकी लोगों का झुकाव डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर ज्यादा रहता है। हालांकि, इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में स्थिति थोड़ी उलट है। राष्ट्रपति ट्रंप के शासन काल में भारत-अमेरिका के संबंध पहले से प्रगाढ़ हुए हैं। दोनों देशों के बीच सामरिक सुरक्षा और कारोबार के क्षेत्र में सहयोग का विस्तार हुआ है। भारत के प्रति अमेरिकी रवैये में भी बदलाव आया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कश्मीर समेत आतंकवाद और चीन से टकराव के के मुद्दे पर भारत के रुख का समर्थन किया है। राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दोस्त साबित हुए हैं। ऐसे में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बाइडन के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच पहले की तरह ही मधुर होंगे।